IPL 2024 में लगातार हो रही गेंदबाजों की धुनाई से परेशान हुए आर अश्विन, दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 27 Apr 2024, 07:32 AM

r-ashwin-is-upset-with-the-way-bowlers-are-being-treated-in-ipl-2024-his-latest-x-post-indicates

R Ashwin: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन यानी आईपीएल 2024 कई मायनों में पिछले 16 सीजन से अलग हैं. इस सीजन में बल्लेबाजी के रिकॉर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं. रिकॉर्ड्स बनने और टूटने की प्रकिया में ये लीग गेंदबाजों के लिए कब्रगाह बन गई है. रनों के मामले में बल्लेबाज और टीमों के हिस्से में जहां शानदार और यादगार रिकॉर्ड्स आ रहे हैं.

वहीं गेंदबाजों के हिस्से में घटिया रिकॉर्ड्स आ रहे हैं जिसे वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. आलम यह है कि बड़ा से बड़ा गेंदबाज गेंदबाजी करने से कतरा रहा है. क्रिकेट के लिए ये शुभ संकेत नहीं है. इसी मुद्दे पर दिग्गज ऑफ स्पिनर और आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा आर अश्विन (R Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है.

R Ashwin का बड़ा बयान

  • आईपीएल 2024 में 26 अप्रैल को केकेआऱ और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में केकेआर ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 261 रन बना दिए.
  • केकेआर पहली पारी के बाद मैच को जीता हुआ मान कर चल रही थी. पंजाब किंग्स ने 8 गेंद पहले ही 262 का लक्ष्य हासिल कर न सिर्फ केकेआर को बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया.
  • पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरेस्टो और आखिर में शशांक सिंह ने केकेआर के गेंदबाजों के साथ ऐसा तांडव किया कि वे जिंदगी भर याद रखेंगे.
  • मैच के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने लिखा, 'सेव द बॉलर्स, समवन प्लीज.'

क्या है इस बयान का अर्थ?

  • आर अश्विन (R Ashwin) की सोशल मीडिया पोस्ट 'सेव द बॉलर्स, समवन प्लीज' का व्यापक अर्थ है. क्रिकेट का खेल बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी है.
  • जितने भी नियम बनाए जा रहे हैं वे गेंदबाजों के विरुद्ध ही होते हैं. इम्पैक्ट प्लेयर का रुल, ओवर रेट में कम होने पर 30 गज के बाहर कम फिल्डर रखने का रुल, बैटिंग पिच जैसी कुछ चीजे गेंदबाजों के खिलाफ हैं.
  • इन नियमों का फायदा उठाकर बल्लेबाज तो हीरो बन जाता है. लेकिन गेंदबाज को लोग विलेन मानने लगते हैं. सच्चाई ये है कि गेंदबाज नियमों से बंधा हुआ है उसके पास खुद बचाने के ज्यादा विकल्प नहीं हैं.
  • ऐसे में कुछ नियम ऐसे भी होने चाहिए जो गेंदबाजों को फेवर करे. इससे हर मैच में गेंदबाजों पर होने वाला अत्याचार रुक सकता है और क्रिकेट का रोमांच बना रहेगा.
  • अश्विन एक गेंदबाज हैं और गेंदबाजों की मजबूरियों को समझते हुए ही उनका पोस्ट आया है.

ये भी पढ़ें- 14 छक्के और 6 चौके… IPL के बीच 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, 25 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, VIDEO वायरल

IPL 2024 में बने रिकॉर्ड

  • IPL 2024 रिकॉर्ड वाला सीजन रहा है.
  • एसआरएच ने इस सीजन में पहले एमआई के खिलाफ 277 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
  • कुछ मैच बाद एसआरएच ने आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाकर आईपीएल के श्रेष्ठ स्कोर को रिन्यू कर दिया.
  • पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 262 का स्कोर चेज कर दिया. टी 20 इतिहास का ये सबसे बड़ा रन चेज है.
  • एसआरएच-आरसीबी वाले मैच में 38 छक्के लगे जो एक आईपीएल मैच का रिकॉर्ड था.
  • पंजाब किंग्स- केकेआर के बीच मैच में 42 छक्के लगे और ये एक नए रिकॉर्ड के रुप में दर्ज हो गया.
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 73 रन लुटाए और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए.
  • ये कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो दिख रहे हैं लेकिन इसके अलावा भी हर मैच में गेंदबाजों की धुनाई हो रही है. बल्लेबाज 12 से 18 गेंद के बीच 50 बना रहे हैं.
  • एक ओवर में 30 रन बन रहे हैं. ये सब आम हो गया है. निश्चित रुप से रोमांच के साथ गेंदबाजों की क्लास को बनाए रखने के लिए आईपीएल प्रशासन को कुछ अहम निर्णय जरुर लेने चाहिए.
  • वरना कुछ समय बाद गेंदबाजों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- T20 विश्व कप से पहले मिला दूसरा युवराज सिंह, जो मैदान में आते ही पलट देता है गेम, सिर्फ चौको-छक्कों में करता है डील

Tagged:

SRH RCB vs SRH r ashwin KKR vs PBKS IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.