PBKS vs CSK: अपने गढ़ में धोनी को फिर फसाएंगे सैम कुर्रन, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मिलकर दूसरी बार देंगे धर्मशाला में मात

Published - 04 May 2024, 11:24 AM

punjab-kings-probable-playing-xi-against-csk-in-pbks-vs-csk-match-of-ipl-2024-53

PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 53 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (Punjab Kings vs CSK) के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 5 मई को 3.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को प्लेऑफ पहुँचने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरुरी होगा.

इसी वजह से इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है. सीएसके 10 मैच में 5 जीत और 5 हार के साथ अंक तालिका में 5 वें स्थान पर है जबकि पंजाब किंग्स 10 मैच में 4 जीत और 6 हार के साथ 7 वें स्थान पर है. पिछले मैच में पंजाब ने सीएसके को चेन्नई में हराया था. आईए देखते हैं 5 मई को होने वाले मैच में पंजाब किग्स किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स का संभावित टॉप ऑर्डर

  • सीएसके के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में पंजाब किंग्स प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरेस्टो के साथ पारी की शुरुआत करेगी. प्रभसिमरन और बेयरेस्टो दोनों फॉर्म में हैं.
  • बेयरेस्टो शुरुआती 6 मैचों में फॉर्म में नहीं थे जिस वजह से उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था. लेकिन जब वे टीम में लौटे तो शतक लगाकर केकेआर के खिलाफ पंजाब को टी 20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत (262 रन चेज किया) दिलाई.
  • बेयरेस्टो ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी. उसी मैच में प्रभसिमरन ने भी 20 गेंद में 54 रन की पारी खेली थी. बेयरेस्टो ने 8 मैचों में 1 शतक लगाते हुए 250 और प्रभसिमरन 10 मैचों में 221 रन बना चुके हैं.
  • तीसरे नंबर पर रिली रुसो और चौथे नंबर पर शशांक सिंह को भेजा जा सकता है. शशांक इस सीजन में पंजाब के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं वे 10 मैचों में 288 रन बना चुके हैं.

PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स की संभावित मीडिल ऑर्डर

  • पंजाब किंग्स के लिए 5 वें, छठे और 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान सैम कुर्रन, जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा आ सकते हैं.
  • सैम करन ने 10 मैचों में 178, जितेश शर्मा के लिए सीजन कुछ खास नहीं रहा है वे 10 मैचों में 128 रन ही बना सके हैं. आशुतोष शर्मा ने 7 मैचों में 159 रन बनाए हैं.

PBKS vs CSK: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग XI में हरप्रीत बरार और राहुल चाहर को बतौर स्पिनर, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा को बतौर तेज गेंदबाज मौका दे सकती है.
  • इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में हर्षल पटेल की भी गेंदबाजी के दौरान एंट्री हो सकती है.
  • हर्षल पटेल ने 10 मैच में 14, अर्शदीप ने 1द0 मैच 13, रबाडा ने 10 मैच में 11, बराड़ ने 10 मैच में 6 और राहुल चाहर ने 5 मैच में 5 विकेट लिए हैं.
  • सैम करन ने भी 10 मैच में 12 विकेट चटकाए हैं.

पंजाब किंग्स प्लेइंग-XI: जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में देशी नहीं ये 5 विदेशी खिलाड़ी मचा रहे हैं कोहराम, खतरनाक प्रदर्शन कर भारतीयों के दिल पर कर रहे हैं राज

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Sam Curran csk PBKS vs  CSK PUNJAB KINGS IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.