PBKS vs MI: टेबल टॉपर बनने के लिए मुंबई को हराना चाहेगी श्रेयस अय्यर की सेना, प्लेइंग-XI में इस खूंखार खिलाड़ी को होगी वापसी

Published - 25 May 2025, 05:01 PM | Updated - 25 May 2025, 05:23 PM

SRH Vs KKR 7

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी हार झेलने के बाद पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के खिलाफ खेलने जा रही है। सोमवार को शाम साढ़े सात बजे जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।

पॉइंट्स टेबल में टॉप-1 पर पहुँचने के लिहाज से पंजाब के लिए यह मैच बेहद जरूरी है। यदि श्रेयस अय्यर एंड कंपनी जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वो पहले पायदान पर चली जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि PBKS vs MI मैच के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI

ओपनिंग पेयर: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य

PBKS vs MI: Prabhsimran Singh

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी पंजाब किंग्स को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही थी। लेकिन इन्होंने अपनी दममदार बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में छाप छोड़ी है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का लक्ष्य PBKS vs MI मैच में टीम की पारी को अच्छी स्टार्ट देने का होगा। प्रभसिमरन सिंह ने 13 मैच की 13 पारियों में चार अर्धशतक की मदद से 486 रन बनाए हैं। जबकि प्रियांश आर्य के नाम 13 मुकाबलों में 362 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है।

मध्यक्रम बल्लेबाज और आलराउंडर:जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस

पीबीकेएस बनाम डीसी मैच में पंजाब किंग्स का मध्यक्रम प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। कप्तान श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टॉइनिस के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। हालांकि, इन दोनों की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम 307 रन का लक्ष्य निर्धारित कर पाई थी। लेकिन अगर पंजाब को मुंबई इंडियंस को हराना है तो उसके बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

PBKS vs MI मैच में नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिश और शशांक सिंह मध्यक्रम में प्रभावशाली बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। इनके अलावा मार्कस स्टॉइनिस और श्रेयस अय्यर एक बार फिर बल्ले से अपना योगदान देना चाहेंगे। पिछले मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 44 रन और 53 रन बनाए थे।मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

गेंदबाज: मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल

PBKS vs MI मैच के लिए पंजाब किंग्स के गेंदबाजी विभाग में बड़ा बदलाव हो सकता है। अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को अनफिट होने के कारण पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि वह फिटनेस हासिल कर चुकी हैं।

ऐसे में उम्मीद है कि युज़वेंद्र चहल अगले मैच बतौर इम्पैक्ट प्लेयर गेंदबाजी के लिए आ सकते हैं। वह हरप्रीत बरार के साथ मिलकर स्पिन गेंदबाजी का भार संभालेंगे। अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन और अजमतुल्लाह उमरजई तेज गेंदबाजी का विकल्प होंगे।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग-XI: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर: युज़वेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Purple-Orange Cap Update

यह भी पढ़ें: GT vs CSK टॉस रिपोर्ट

Tagged:

IPL 2025 PBKS vs MI shreyas iyer Marcus Stoinis