Punjab Kings: आईपीएल 2024 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया. सीजन में राजस्थान की यह 5वीं जीत है. वहीं पंजाब की चौथी हार थी. भले ही राजस्थान मैच जीत गई. लेकिन पंजाब को जीत दिलाने के लिए इस खिलाड़ी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. उनके शानदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने भले ही 31 रनों की पारी खेली, लेकिन जिस परिस्थिति ये रन बनाए काफी महत्वपूर्ण था.
ऐसा नहीं है कि इस तरह का प्रदर्शन उन्होंने पहली बार किया हो. इससे पहले भी वो इसी सीजन में अपनी प्रतिभा की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं. लेकिन पंजाब का यह खिलाड़ी एक खास वजह से चर्चा में आ गया है. इसकी वजह फ्रेंचाइजी केकेआर है. जिसके कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने टीम पर कई बड़े आरोप लगाते हुए कोच की भी पोल खोल दी है.
Punjab Kings के खिलाड़ी ने केकेआर कोच पर लगाए गंभीर आरोप
- आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने 31 रनों की तूफानी पारी खेली.
- उनकी पारी की बदौलत ही पंजाब 147 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया हो. पिछले दोनों मैचों में भी उन्होंने कमाल किया था.
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद आशुतोष ने खुलासा किया कि केकेआर के मौजूदा कोच चंद्रकांत पंडित अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की वजह से उन्हें मौके नहीं देते थे, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे.
आशुतोष शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- आपको बता दें कि आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
- यह उनका पहला आईपीएल मैच था. आईपीएल से पहले वह घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलते हैं.
- इससे पहले वह अपने घरेलू राज्य मध्य प्रदेश के लिए खेलते थे.
- लेकिन तीन साल पहले उन्हें मध्यप्रदेश छोड़कर रेलवे में जाने का फैसला लेना पड़ा और इसकी वजह बने टीम के कोच.
- दरअसल, आशुतोष ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 2019 सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आखिरी टी20 मैच में 84 रन की पारी खेली थी.
आशुतोष डिप्रेशन में चले गए थे
- साल 2019 के बाद टीम में बड़ा बदलाव हुआ और एक प्रोफेशनल कोच ने एमपी की जिम्मेदारी संभाली.
- आशुतोष ने आगे बताया कि उस कोच की कुछ निजी पसंद-नापसंद थी और वो बाद में देखने को मिली.
- पंजाब के बल्लेबाज ने बताया कि नए सीजन से पहले उन्होंने सेलेक्शन मैच में 90 के करीब रन बनाए थे.
- लेकिन शाम को जब टीम आई तो उनका नाम नहीं था और ये सिलसिला चलता रहा. आशुतोष ने बताया कि वह टीम के साथ रहते थे.
- उन्हें मौका नहीं मिला, जिससे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के आशुतोष डिप्रेशन में चले गये.
चंद्रकांत पंडित ने मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी सीजन जीता
- हालांकि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के आशुतोष ने कोच के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन बता दें कि 2019 सीजन में एमपी टीम की कोचिंग चंद्रकांत पंडित को मिली थी.
- उनकी कोचिंग में ही मध्य प्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती थी.
- गौरतलब हो कि इससे पहले तमिलनाडु के नारायण जगदीसन और नामीबिया के डेविड विसे ने भी केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित पर खिलाड़ियों के प्रति सख्त रवैया अपनाने का आरोप लगाया था.
- लेकिन अभी तक चंद्रकांत पंडित ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद ग्लेन मैक्सवेल समेत इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम