Punjab Kings: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत जीत के साथ करने वाली पंजाब किंग्स एक बार फिर से फिसलती हुई और प्लेऑफ की रेस से दूर जाती हुई दिख रही है. पंजाब सीजन के शुरुआती 6 में से 4 मैच हारकर और 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 8 वें स्थान पर है. 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स को अपने होम ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
आरआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 147 रन पर रोक दिया था. इसके बाद 19.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया. पंजाब की ये लगातार दूसरी हार थी. इस हार के बाद पंजाब किंग्स को अपनी टीम कॉम्बिनेशन पर ध्यान देना चाहिए और कुछ अहम बदलाव करने चाहिए. ये बदलाव टीम को जीत की हार पर ला सकते हैं.
Punjab Kings: इन खिलाड़ियों को ड्रॉप करे पंजाब
- पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को जीत की लय पकड़ने के लिए पिछले 6 मैचों में प्लेइंग XI का खराब फॉर्म के बावजूद हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप करना होगा.
- इसमें जॉनी बेयरेस्टो और प्रभसिमरन सिंह का नाम अहम है. बेयरेस्टो ओपनिंग करते हैं और प्रभसिमरन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं.
- इन दोनों के लगातार फ्लॉप होने की वजह से पंजाब की मध्यक्रम और निचले क्रम की बल्लेबाजी पर दवाब बढ़ता है जो कई मैचों में हार की वजह बनी है.
- बेयरेस्टो ने 6 मैचों में 16 की औसत से महज 96 रन बनाए हैं वहीं प्रभसिमरन ने 6 मैचों में 19.83 की औसत से महज 119 रन बनाए हैं. इन दोनों पर मैनेजमेंट ने काफी भरोसा दिखाया है.
- अब अगले मैचों में इन्हें ड्रॉप कर रिली रुसो और अथर्व तायडे को मौका देना चाहिए. बता दें कि तायडे आरआर के खिलाफ प्लेइंग XI का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें- BCCI का बड़ा कदम! जल्द राहुल द्रविड़ समेत चयनकर्ता की होगी छुट्टी, इन 2 दिग्गजों को मिल सकती है कमान
इन 3 खिलाड़ियों की बैटिंग पोजीशन में हो बदलाव
- पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सबसे बड़ी समस्या बैटिंग ऑर्डर को लेकर है. जो बल्लेबाज टच में दिख रहे हैं, रन बना रहे हैं उन्हें निचले क्रम में भेजा जाता है. जबकि जिनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे वे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं.
- इससे निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पा रहे. हैदराबाद के खिलाफ 2 रन से मिली हार इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
- पंजाब को शशांक सिंह, अभिषेक शर्मा और लियाम लिविंग्सटन के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना चाहिए और उन्हें उपरी क्रम में बैटिंग के लिए भेजना चाहिए.
- शशांक ने 6 मैचों में 184 की स्ट्राइक रेट से 146 रन, आशुतोष ने 3 मैचों में 197 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 95, लियाम लिविंग्सटन ने 4 मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं.
- अगर इन बल्लेबाजों को पर्याप्त मौका मिलता है तो ये मैच का परिणाम पंजाब के पक्ष में मोड़ सकते हैं.
आउट ऑफ बॉक्स सोचना होगा
- पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ समस्या रही है कि वे एक बार जो सोच लेते हैं परिणाम के चिंता किए बिना लगातार उसी रणनीति पर अमल करते हैं.
- बेहतर रिजल्ट के लिए उन्हें अपने इस नीति को बदलना होगा. अगर सुनील नरेन केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए मैच जीत सकते हैं तो फिर पंजाब कुछ इसी तरह लियाम लिवंग्सटन का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकती.
- टीम के पास लिविंग्सटन, सैम करन, सिकंदर रजा के साथ ही क्रिस वोक्स के रुप में विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर्स मौजूद हैं लेकिन पंजाब इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रही है.
- अगर टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों का सही उपयोग कर ले तो उसके पास अभी सीजन में बाउंस बैक का मौका है.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? कप्तान ने इशारों-इशारों में दे दिया जवाब