New Update
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 43 मुकाबले में दिल्ली कैपिल्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई. इस मैच में MI का 10 रनों से हार का समना करना पड़ा. इसकी मुख्य वजह मुंबई की खराब गेंदबाजी रही. इसके अलावा टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) में शानदार गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस की छठी हार में अहम किरदार अदा किया. इस खिलाड़ी ने मात्र 4 ओवरों में 68 रन लुटा दिए, जो MI की हार-जीत में बड़ी वजह बना. इतना ही नहीं ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा गेंदबाज भी साबित हुआ. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
PSL के स्टार की IPL 2024 में निकली हवा
- पाकिस्तान प्रीमियर लीग में अधिकांश जूनियर या फिर रिटायर्ड खिलाड़ी अधिक खेलते हैं. जिसकी वजह से वह अपने प्रदर्शन की PSL में स्टार बन जाते हैं. लेकिन, जब उनका सामना दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL में होता है तो उनकी पोल खुल जाती है.
- इसकी बड़ी वजह यह है कि आईपीएल में सभी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. जिनके सामने अपना बेस्ट देने के लिए ऐडी चोटी का दमखम लगाना पड़ता है.
- PSL खेल कर आ रहे ल्यूक वुड (Luke Wood) की दिल्ली कैपिल्स के खिलाफ हवा निकल गई. उन्होंने गेंदबाजी में जमकर लुटाए रन लुटा दिए.
ल्यूक वुड का IPL 2024 में निकला दम
- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड (Luke Wood) पीएसएल में बाबर आजम (Babar Azam) की नेतृत्व वाली पेशावर जाल्मी के खेल रहे हैं. उन्हें बाबर का करीबी माना जाता है.
- ल्यूक वुड PSL9 में अच्छी और किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने 11 मैचों में बेहतर इकॉनॉमी से 12 विकेट झटके थे और कप्तान बाबर को कई मैच भी जिताए थे.
- लेकिन, मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. गुजरात के खिलाफ उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
- जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ उनकी जमकर धुनाई हुई. ल्यूक वुड ने 4 ओवरों में 17.00 की महंगी इकोनॉमी से 68 रन लुटा दिए. जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा.
ल्यूक वुड के नाम IPL 2024 में जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड
- मुंबई ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेसन बेहरेनडोर्फ के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. फ्रेंचाइजी की सोच तो यह कि बेहतर गेंदबाजी कर टीम का गेंदबाजी में स्थर ऊपर ले जाएंगे, लेकिन, उन्होंने उम्मीदों को बिल्कुल विपरीत प्रदर्शन किया. मुंबई के लिए आईपीएल के इतिहास में ल्यूक वुड (Luke Wood) सबसे ज्यादा रन देने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
- IPL इतिहास में मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे गेंदबाज़
- 4 ओवर में 68 रन- ल्यूक वुड बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024
- 4 ओवर में 66 रन- क्वेना मफाका बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2024
- 4 ओवर में 58 रन- लसिथ मलिंगा बनाम पंजाब किंग्स, इंदौर, 2017
- 4 ओवर में 57 रन- डेनियल सैम्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, ब्रेबॉर्न, 2022
यह भी पढ़े: LIVE मैच में विकेटकीपिंग छोड़ ऋषभ पंत ने उड़ाई पतंग, तो रोहित शर्मा भी करने लगे मदद, VIDEO वायरल