Shikhar Dhawan: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने वाली पंजाब किंग्स की लय बिगड़ गई है. टीम सीजन के अपने शुरुआती 6 मैचों में सिर्फ 2 में जीत हासिल कर सकी है. पंजाब के लिए ये कहानी लगभग हर सीजन की है. तमाम वादों और दावों के साथ हर बार सीजन की शुरुआत करने वाली पंजाब ग्रुप स्टेज की समाप्ती के अंक तालिका में निचले क्रम की टीमों में शुमार रहती है.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मैनेजमेंट इससे तंग आ चुका है और कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे न सिर्फ टीम का प्रदर्शन सुधरे बल्कि टीम चैंपियन बने. इसके लिए टीम कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) तक को छोड़ सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा टीम की सह मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का बयान इसी ओर इशारा करता है.
इस खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती हैं प्रीति
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक बयान में प्रीति जिंटा ने कहा है कि, मैं अपनी जिंदगी की पूरी कमाई रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लगा दूंगी अगर वो अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में आते हैं.
- प्रीति ने कहा कि हमें एक ऐसे कप्तान की कमी महसूस होती है जो टीम के प्रदर्शन में स्थिरता ला सके और खिलाड़ियों में चैंपियन माइंडसेट भर सके.
- प्रीति जिंटा का ये बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि वे पंजाब किंग्स के कप्तान के रुप में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के प्रदर्शन से खुश नहीं है और अगले सीजन में निश्चित रुप से बतौर कप्तान रोहित शर्मा के साथ दूसरे बड़े प्लेयर को टारगेट करेंगी.
Preity Zinta 🎙 : I will bet my life to get Rohit Sharma if he comes in mega auction.We are only missing a captain in our team who brings on some stability and champion mindset
— 𝗔𝘆𝘂𝘀𝗵 🇮🇳 (@RofiedAyush) April 13, 2024pic.twitter.com/WmC0l1OqwB
ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप से अगर शिवम दुबे हुए बाहर, तो इसके पीछे CSK का होगा हाथ, इस दिग्गज खिलाड़ी ने बयान देकर मचाई सनसनी
बतौर कप्तान Shikhar Dhawan का प्रदर्शन
- पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी सौंपी थी. बतौर खिलाड़ी तो शिखर का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन वे अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पाए हैं.
- आईपीएल 2023 में पंजाब 14 मैचों में 6 मैच जीतकर 8 वें स्थान पर रहा था. सीजन में कुछ मैचों में कप्तानी सैम करन ने की थी.
- वहीं शिखर की कप्तानी में आईपीएल 2024 के शुरुआत 5 मैच में पंजाब को 3 मैच में हार मिली थी. छठे मैच में धवन बाहर थे, सैम करन ने कप्तानी की थी और टीम को इसमें भी हार का सामना करना पड़ा था.
- शिखर की कप्तानी में टीम में आक्रामकता की कमी दिखाई दे रही है. वे अहम और मुश्किल मौकों पर खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं जिससे नजदीकी मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है.
- संभवत इसी वजह से इंजरी के नाम पर शिखर को बाहर भी किया गया होगा.
आखिरी सीजन हो सकता है
- शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 39 साल के होने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 इस खिलाड़ी का आखिरी सीजन हो सकता है.
- धवन फिट हैं, रन भी बना रहे हैं लेकिन टी 20 क्रिकेट जिस स्पीड की मांग करता है शायद उसमें कमी आ गई है.
- 2008 से ही लीग का हिस्सा धवन ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के शुरुआती 5 मैच तक कुल 222 मैच खेले हैं जिसमें 2 शतक और 51 अर्धशतक लगाते हुए 6,769 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनका औसत 35.26 और स्ट्राइक रेट 127.14 रहा है. टॉप स्कोर नाबाद 106 रन है.
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, ये खतरनाक ओपनर हुआ चोटिल, IPL 2024 से भी हुआ बाहर!