PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB की प्लेइंग-XI से सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर

Published - 09 May 2024, 01:36 PM

PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB की प्लेइंग-XI से सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाह...

बैक टू बैक तीन मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) से होने जा रहा है। वीरवार को धर्मशाला में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। पंजाब और बैंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहा। लेकिन सैम करन की अगुवाई में PBKS ने अपनी काबिलियत साबित की है।

दूसरी ओर, आरसीबी लगातार सात मैच हारने के बाद लय में नजर आई है। लिहाजा, PBKS vs RCB मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि पंजाब किंग्स के पक्ष में गिरा और कप्तान सैम करन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

PBKS vs RCB: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी गेंदबाजी

  • 9 मई को आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम करने वाला है। इस मैच के लिए पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (PBKS vs RCB) आमने-सामने है।
  • दोनों टीमें मौजूदा सीजन का अपना-अपना 12वां मुकाबला खेल रही है। इस समय पंजाब और बैंगलुरु की अंक तालिका में हालत बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। इसलिए अपनी स्थिति सुधारने के लिए दोनों टीमें PBKS vs RCB मैच में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देगी।
  • हालांकि, इससे पहले कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया गया, जिसमें जीत पंजाब किंग्स की हुई और सैम करन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

प्लेऑफ़ की रेस से लगभग बाहर है RCB

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ की राह काफी मुश्किल है। 11 मैच में से चार मैच जीतकर वह आठ अंक ही हासिल कर पाई है। ऐसे में अगर वह अपने शेष तीन मैच भी जीत जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ़ का टिकट पाना किसी बड़े चमत्कार के जैसा होगा।
  • क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए महज चार अंक ओर चाहिए। इन तीनों टीमों के खाते में 12-12 अंक जमा है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के लिए भी प्लेऑफ़ में जगह बनाना न के बराबर है।

PBKS vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • दोनों ही टीमों की ओर से इस मैच के लिए 1-1 बदलाव किया गया है। पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा को बाहर कर लियाम लिविंगस्टोन के लिए जगह बनाई है।
  • दूसरी ओर बेंगलुरू ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह लॉकी फरग्युसन को मौका दिया है।
  • पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, लॉकी फरग्युसन, यश दयाल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Sam Curran PBKS vs RCB PBKS vs RCB 2024 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.