"अहमदाबाद में Pat Cummins को चुप कराने का घमंड", KKR ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में SRH को रौंदा, तो हो गई मीम्स की बरसात
"अहमदाबाद में Pat Cummins को चुप कराने का घमंड", KKR ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में SRH को रौंदा, तो हो गई मीम्स की बरसात

21 मई को पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई SRH का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में कोलकाता की टीम ने 13.4 ओवर में ही दिए गए टारगेट को हासिल कर मैच पर कब्जा किया। ऐसे में फैंस का गुस्सा कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर फूट पड़ा, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी हुई।

पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को मिली हार

  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया।
  • टॉस जीतकर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। राहुल त्रिपाठी के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रन की पारी खेली।
  • उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 32 रन, अब्दुल समद ने 17 रन और पैट कमिंस ने 30 रन का योगदान दिया। ट्रेविस हेड, शाहबाज अहमद, संवीर सिंह और भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे गए।

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए

  • अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी और विजयकान्त वियस्कांत दस रन भी नहीं बना सके। इस बल्लेबाजी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
  • जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को रोक पाना पैट कमिंस एंड कंपनी के लिए काफी मुश्किल रहा। लिहाजा, टीम ने 13.4 ओवर में 164 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर आठ विकेट से मैच जीता।
  • इसी के साथ केकेआर फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बनी। दूसरी ओर, पैट कमिंस (Pat Cummins) को हैदराबाद की हार की वजह से खूब ट्रोल किया गया।

Pat Cummins की हुई सोशल मीडिया पर किरकिरी

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां