"चेन्नई में देख लेंगे...", KKR से हारकर भी नहीं टूटा पैट कमिंस का घमंड, एलिमिनेटर से पहले RR-RCB को दी चेतावनी

Published - 21 May 2024, 06:28 PM

"चेन्नई में देख लेंगे...", KKR से हारकर भी नहीं टूटा Pat Cummins का घमंड, एलिमिनेटर से पहले RR-RCB क...

आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में धमाल मचाने वाली पैट कमिंस (Pat Cummins) की सनराइर्जस हैदराबाद को कोलकाता नाइट रार्डस के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। मंगलवार को हुई इस भिड़ंत में एसआरएच का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आई। अहमदाबाद में दोनों टीमों की बीच मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद को आठ विकेट से हार मिली। इसके बाद अब SRH 23 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी। इससे पहले पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हुंकार भरते हुए कहा उनकी टीम यह मैच हर हाल में जीतेंगे।

दूसरे क्वालीफायर से पहले Pat Cummins ने भरी हुंकार

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों पहले क्वालीफायर मैच में हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट प्रजेंटेशन में कहा कि टीम हैदराबाद में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। उन्होंने (Pat Cummins) दावा किया,
  • हम इस हार को जल्दी भूलने की कोशिश करेंगे। अच्छी बात ये होगा कि हम दूसरे क्वालीफायर से पहले अपनी गलतियों को सुधार ले।
  • टी20 क्रिकेट में आपको कई बार ऐसे दिन का सामना करना पड़ता है जब चीजें योजना के अनुसार नहीं होती। हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। गेंद से भी जाहिर तौर पर कुछ खास नहीं कर सके।
  • लेकिन अब हमें नई जगह खेलने जाना है। इसलिए इस हार से जल्दी आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। ताकि हम वहां जीत दर्ज कर सके।

इस गेंदबाजों को मौका देना चाहते थे Pat Cummins

  • पैट कमिंस ने अपने बयान में खुलासा किया कि वह फील्डिंग के दौरान उमरान मलिक को लाना चाहते थे। उन्होंने (Pat Cummins) बताया,
  • हम यह नहीं चाह रहे थे कि इम्पैक्ट सब में किसी बल्लेबाज़ का प्रयोग किया जाए, हम इस कोशिश में थे कि उमरान को फ़ील्ड पर लाया जाए।
  • मुझे लगा कि केकेआर ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। शुरुआत में इसमें थोड़ी कमी आई और सतह बेहतर हो गई। हम सभी ने पर्याप्त क्रिकेट खेला है।
  • गौरलतब है कि सनराइजर्स हैदराबाद 24 मई को चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी। इस मुकाबले में उसका मुकाबला एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से होगा।
  • 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच नॉकआउट मैच खेला जाएगा, जिसको अपने नाम करने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाएगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

pat cummins IPL 2024 shreyas iyer KKR vs SRH
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.