"मुझे उससे डर लगता है", इस भारतीय खिलाड़ी के खौफ में है पैट कमिंस, प्लेऑफ़ में एंट्री के बाद किया खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मुझे उससे डर लगता है", इस भारतीय खिलाड़ी के खौफ में है Pat Cummins, प्लेऑफ़ में एंट्री के बाद किया खुलासा

पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में काफी मजबूत नजर आई है। सीजन के शुरू होने से पहले उन्हें टीम की कमान सौंपी। उनके नेतृत्व में हैदराबाद के खिलाड़ियों ने धूम मचाई है। वहीं, 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए SRH की टीम ने 4 विकेट से विजयी परचम लहराया। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस जीत पर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का क्या कहना है?

इस भारतीय खिलाड़ी से डरते हैं Pat Cummins!

  • रविवार की दोपहर पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट से अपने नाम किया। टीम की इस जीत के हीरो युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहें।
  • तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में उनकी तारीफ करते हुए पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि उन्हें अभिषेक शर्मा के सामने गेंदबाजी करने में डर लगता है। उन्होंने खुलासा किया,
  • प्रशंसकों का इतना समर्थन देखकर अच्‍छा लगता है। मेरे लिए यह सीजन अच्‍छा रहा है और प्रशंसकों से बहुत अच्‍छा सपोर्ट मिला। इस टीम से जुड़ने का अनुभव बहुत शानदार रहा।
  • हमने यहां 7 में से 6 जीते हैं, जो कि अद्भुत है। बहुत अलग-अलग जगह से लड़के थे, हमने मजे किए। हमने बहुत अच्‍छा क्रिकेट खेला और इसका लुत्फ उठाया।
  • अभिषेक शानदार खिलाड़ी हैं। उसको जब हम कभी नेट में गेंदबाजी करते हैं तो यह बहुत डरावना है जिस तरह से वह खेलते हैं। मैं उसे गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा।

इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी के हुए Pat Cummins मुरीद

  • पैट कमिंस ने बात को आगे बढ़ाते हुए नीतीश कुमार रेड्डी की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने (Pat Cummins) कहा,
  • अभिषेक स्वतंत्रता के साथ खेलता है, न केवल तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्कि स्पिनरों के खिलाफ भी। नितीश बहुत अच्‍छा खिलाड़ी है, वह अपनी उम्र से अधिक मैचयूर है।
  • वह खेल को वास्तव में अच्छी तरह से समझते हैं, वह हमारे शीर्ष क्रम के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। इसी वजह से हमने उनको चौथे नंबर पर भेजा। टीम का प्रदर्शन वास्तव में संतोषजनक और रोमांचक है।
  • मैंने पहले कभी फ़ाइनल नहीं खेला है। अब बस कुछ घंटों में हमें पता चल जाएगा कि हम किस दिन और किस टीम से खेलेंगे। टीम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है, आगे क्या होगा इसके लिए उत्साहित हूं।  हमारी नजर गुवाहाटी पर होगी।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि अभिषेक शर्मा ने 235 के स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों में 66 रन की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसने हैदराबाद की जीत की नींव रखी। ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

pat cummins SRH vs PBKS IPL 2024 SRH vs PBKS 2024