pat-cummins-compared-himself-with-virat-kohli-ahead-srh-vs-rcb-ipl-2024-match

Pat Cummins-Virat Kohli: आईपीएल 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम में होगी. दोनों का आमना-सामना इस सीजन में दूसरी बार होने जा रहा है.

इससे पहले जब एक-दूसरे के खिलाफ उतरी थीं तो SRH ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज करते हुए आरसीबी को हराया था. लेकिन, इस बार आरसीबी दांव पर लगी अपनी लाज बचाने का पूरा प्रयास करेगी. उससे पहले हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने खुद की तुलना विराट कोहली से करते हुए एक बड़ा बयान दे डाला है.

Pat Cummins ने Virat Kohli से की अपनी तुलना

  • दरअसल, एसआरएच बनाम आरसीबी मैच से पहले स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) ने स्टारस्पोर्ट्स पर बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की.
  • उन्होंने मैदान पर कोहली के कॉम्पिटेटिव प्रदर्शन की सराहना की. इस दौरान उन्होंने किंग कोहली की तारीफ करते हुए खुद को उनके जैसा बताया.
  • स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, “मैं विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रशंसा करता हूं कि वह बल्ले से और मैदान में कितना प्रतिस्पर्धा करते हैं. अगर वह साल में 100 दिन खेलते हैं तो वह हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहते हैं. वह एक महान कॉम्पिटेटिव खिलाड़ी हैं. लेकिन मैदान के बाहर वह काफी सहज और शांत हैं. मैं भी वैसा ही हूं.”

पैट कमिंस की शानदार कप्तानी देखने को मिल रही

  • आपको बता दें कि पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व में SRH आईपीएल 2024 में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
  • टीम ने अब तक 7 में से 5 मैच जीते हैं. 3 बार 250 से ऊपर का स्कोर भी बनाया. यही कारण है कि SRH इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
  • पैट कमिंस की कप्तानी ही नहीं बल्कि आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा है. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 8 की इकोनॉमी और 24 की औसत से कुल 9 विकेट लिए हैं, ये आंकड़े बताते हैं कि वह कितनी जबरदस्त फॉर्म में हैं.
  • अगर विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो वह मौजूदा सीजन में बल्ले से भी कमाल दिखा रहे हैं.

विराट कोहली का बल्ले से शानदार प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि पैट कमिंस (Pat Cummins) गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से कमाल कर रहे हैं. लेकिन, पिछले 2 मैच से उनका बल्ला शांत रहा है.
  • उन्होंने अब तक 8 मैचों में 350 से ज्यादा रन बनाए हैं और ऑरेंज कप की रेस में टॉप पोजिशन पर हैं.
  • इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी मौजूदा सीजन में खराब बुरे से बुरी परिस्थिति में है.
  • अब तक टीम सिर्फ 1 मैच जीत पाई है. साथ ही उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी कमजोर हो गई है.

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! रिप्लेस करने को तैयार है ये 3 खूंखार गेंदबाज