Rohit Sharma - Hardik Pandya को छोड़ो, T20 वर्ल्ड कप में धोखा ना दे जाए ये सीनियर खिलाड़ी, पहले भी तोड़ चुका है करोड़ों दिल
Rohit Sharma - Hardik Pandya को छोड़ो, T20 वर्ल्ड कप में धोखा ना दे जाए ये सीनियर खिलाड़ी, पहले भी तोड़ चुका है करोड़ों दिल

Rohit Sharma – Hardik Pandya : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान चुना गया, जब से मेगा इवेंट के लिए भारतीय दल की घोषणा हुई है तब से इन दोनों खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

लेकिन इन दोनों से भी खराब प्रदर्शन एक और खिलाड़ी का देखने को मिला है. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. लेकिन इस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह बेहद निराशाजनक है. ऐसे में भारत को इसका खामियाजा वेस्टइंडीज और अमेरिका में उठाना पड़ सकता है. आइए पहले जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है

Rohit Sharma और Hardik Pandya से भी खराब प्रदर्शन कर रहा है ये खिलाड़ी

  • मालूम हो कि जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya ) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
  • लेकिन सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन इन दोनों से भी खराब रहा. आपको बता दें कि सूर्या आईसीसी टी20 में भारत के नंबर 1 बल्लेबाज हैं.
  • वह कुछ ही गेंदों में कमाल कर सकते हैं.’ यह वजह है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन फिलहाल उनकी फॉर्म बेहद खराब है और चिंता का विषय है.

सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन

  • सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अब तक 8 मैच खेले हैं. लेकिन इन 8 मैचों में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.
  • सूर्यकुमार ने अब तक खेले 8 मैचों में 29 की औसत और 168 की स्ट्राइक रेट से कुल 232 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि ये आंकड़े बिल्कुल सूर्य के कद के अनुरूप नहीं हैं. यही चिंता की बात है.
  • मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी सूर्य ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था.
  • उस दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya ) के चोटिल होने के बाद उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) की टीम में जगह मिली.
  • लेकिन इस बार टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या अपने प्रदर्शन से सभी को निराश करेंगे. ऐसे में सूर्य का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है. ,

सूर्यकुमार यादव का टी20 वर्ल्ड कप प्रदर्शन

  • सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 60 मैच खेले हैं, जिनकी 58 पारियों में 45.55 की औसत और 171 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 2,141 रन बनाए हैं.
  • इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन रहा है. वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं

ये भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की जगह रिंकू सिंह को मिलना चाहिए था मौका, पाकिस्तानी दिग्गज ने उठाई मांग, भारत में घमासान