"CSK की हार के लिए...", नवजोत सिंह सिद्धू ने MS Dhoni के खिलाफ उगला जहर, माही के फैंस को लगेगी मिर्ची
"CSK की हार के लिए...", नवजोत सिंह सिद्धू ने MS Dhoni के खिलाफ उगला जहर, माही के फैंस को लगेगी मिर्ची

MS Dhoni: आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड चेपॉक में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को आईपीएल मैच में एलएसजी ने सीएसके को6 विकेट से हरा दिया. एलएसजी के खिलाफ हार के बाद सीएसके को अंक तालिका में हार का सामना करना पड़ा और वह टॉप 4 से बाहर हो गई.

लखनऊ के खिलाफ हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी चेन्नई की हार का कारण एमएस धोनी (MS Dhoni) को बताया. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

MS Dhoni को लेकर नवजोत सिंह सिंधु का बयान

  • दरअसल, एलएसजी के खिलाफ हार के बाद क्रिकेट विशेषज्ञों ने रुतुराज गायकवाड़ को हार का जिम्मेदार माना
  • उन्होंने रुतुराज की खराब कप्तानी की आलोचना की और उनके गलत फैसलों को हार का कारण बताया.
  • ऐसे में कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएसके की हार की असली वजह ऋतुराज को नहीं बल्कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को बताया है.
  • उनका मानना है कि जब  टीम जीतती है तो सारा श्रेय धोनी को दिया जाता है, अगर वही टीम हारती है तो उसका श्रेय ऋतुराज को दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: मुझे इससे तकलीफ..’, शतक ठोक मार्कस स्टोयनिस ने ऑस्ट्रेलिया बोर्ड पर कसा तंज, कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करने पर लगाई लताड़

सिद्धू ने कहा कि धोनी की वजह से हार हुई

  • नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर आप सीएसके की जीत का श्रेय धोनी (MS Dhoni) को देते हैं तो हार के लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराइए. हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिया जाना सही नहीं .
  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 शुरू होने से एक दिन पहले  धोनी ने कप्तानी हटते हुए युवा ऋतुराज को कप्तानी सौंप दी.
  • लेकिन मैचों में देखा गया कि धोनी ही सारे फैसले लेते हैं. धोनी डीआरएस से लेकर फील्डिंग तक सब सेट करते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ ऋतुराज ही कुछ नहीं करते.
  • वह फील्डिंग भी सेट करते हैं. लेकिन धोनी को देख लगता है कि सारे फैलसे वह ही ले रहे है

एलएसजी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की

  • अगर सीएसके बनाम एलएसजी मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके गढ़ चेपॉक में हराया
  • चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज के शतक की बदौलत 211 रन बनाए. लेकिन रुतुराज के शतक पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का नाबाद शतक बेकार चला गया.
  • उन्होंने 63 गेंदों में 124 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी की बदौलत लखनऊ ने 211 रनों का लक्ष्य 2 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में अचानक जाग उठी इस भारतीय खिलाड़ी की सोई हुई किस्मत, T20 वर्ल्ड कप की टिकट हुई कंफर्म