IPL 2024 में अचानक जाग उठी इस भारतीय खिलाड़ी की सोई हुई किस्मत, T20 World Cup 2024 की टिकट हुई कंफर्म
IPL 2024 में अचानक जाग उठी इस भारतीय खिलाड़ी की सोई हुई किस्मत, T20 World Cup 2024 की टिकट हुई कंफर्म

T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. इधर आईपीएल खत्म होगा उधर जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी का मेगा इवेंट खेला जाएगा. जिसके लिए कुछ ही दिन में टीम इंडिया का ऐलान भी होने वाला है.

इसी बीच एक खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना सकता है. खिलाड़ी के प्रदर्शन को देख लग रहा है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की सोई हुई किस्मत जाग सकती है. लेकिन कोन ये खिलाड़ी आइए पहले आपको बताते हैं

T20 World Cup 2024 के लिए इस खिलाड़ी का टिकट हुई पक्की

  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया की टीम में विकेटकीपर को लेकर काफी असमंजस की स्थिति थी.
  • विकेटकीपर के तौर पर दो खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका मिलना तय लग रहा .
  • लेकिन दूसरे विकेटकीपर के तौर पर किसे चुना जाना जायगा? ये स्पष्ट नहीं है. लेकिन आईपीएल 2024 के 39वें मैच के बाद दूसरे विकेटकीपर को लेकर भी तस्वीर साफ हो गई.
  • आपको बता दें कि आईपीएल का 39वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 9 विकेट से जीत हासिल की.

आईपीएल में संजू का प्रदर्शन शानदार

  • राजथान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विकेट के पीछे शानदार खेल दिखाया.
  • उन्होंने कई शानदार कैच लपके और बल्ले से भी काफी किफायती योगदान दिया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली.
  • सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि राजस्थान के लिए हर मैच में संजू का प्रदर्शन ऐसा ही रहा है. उन्होंने अब तक 8 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए 62.80 की औसत और 152.06 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं.
  • वह तीसरे नंबर पर आते हैं और टीम के लिए तेजी से रन बनाते हैं. संजू ने इस सीजन में 29 चौके और 13 छक्के लगाए हैं.
  • आंकड़े बताते हैं कि केरल का यह विकेटकीपर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह पाने का हकदार है.

संजू सैमसन की फॉर्म से टीम इंडिया को फायदा हो सकता

  • गौरतलब हो कि संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए नंबर 3 पर खेलते हैं.
  • अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया में मौका मिलता है और उन्हें इस बटिंग पोजीशन में आजमाया जाता है.
  • तो संजू की मौजूदा फॉर्म का फायदा भारत को मिल सकता है. विकेटकीपर के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 25 टी20 मैच खेले हैं और 19.68 की औसत और 133.57 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : कोहली-धोनी या रोहित नहीं, CSK के इस पूर्व खिलाड़ी ने पैट कमिंस को बताया IPL का बेस्ट कैप्टन, हैरत में दिग्गज