Mustafizur Rahman, Bangladesh Cricket Board, Shoriful Islam
Mustafizur Rahman, Bangladesh Cricket Board, Shoriful Islam

Mustafizur Rahman: इंडियान प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वह 8 मैचों में 12 विकेट लेकर टूर्नामेंट में विरोधियों के लिए खौफ बने हुए हैं. एक तरफ जहां वो इस सीजन टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने ही हमवतन खिलाड़ियों और दिग्गजों की ओर से विवादित बयान का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मुस्तफिजुर के खिलाफ बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने जहर उगला है. क्या कुछ उन्होंने अपने बयान में तेज गेंदबाज के लिए कहा, आइये आपको बताएं?

Mustafizur Rahman को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ी का विवादित बयान

  • बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के साथी शरीफुल इस्लाम का कहना है कि तेज गेंदबाज को बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम में खेलने से ज्यादा भारत में फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल में खेलना पसंद है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
  • “मैं मुस्तफिजुर (Mustafizur Rahman)की हर गेंद पर नजर रख रहा हूं. मैं मैच के बाद उनसे बात कर रहा हूं. मुझे लगता है कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने से ज्यादा आईपीएल का आनंद ले रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चेन्नई में उन पर दबाव कम है. लेकिन, अगर आप बांग्लादेश के लिए खेलते हैं तो उम्मीदें अधिक होती हैं.
  • मुस्तफिजुर पर भी काफी दबाव है. वह आईपीएल में बहुत अच्छा खेल रहे हैं. लेकिन बांग्लादेश पिछले दो-तीन मैचों में राष्ट्रीय टीम के लिए कुछ नहीं कर सका. दरअसल मैं कहना चाहूंगा कि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. पिछले दो-तीन साल में यह उम्मीद बढ़ी है.”

ये भी पढ़ें : दिल्ली के मौसम ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी, DC vs GT मुकाबले में बारिश डालेगी खलल? जानिए पिच-मौसम की जानकारी

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर लगातार हो रही बयानबाजी

  • आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम घरेलू मैदान पर जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को मजबूत करने के लिए जिम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 3 मई से होगी.
  • ऐसे में बांग्लादेश चाहता है कि मुस्तफिजुर (Mustafizur Rahman) की राष्ट्रीय टीम में वापसी हो.
  • 28 साल के इस गेंदबाज को वापस बुलाने के लिए बीसीबी ने 2 मई तक एनओसी दी है. वह 2 मई को बांग्लादेश लौटेंगे.
  • लेकिन गेंदबाज को बुलाने से पहले बीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अनावश्यक टिप्पणियां कर रहे हैं. अब उनकी टीम के साथी शरीफुल ने भी ऐसा ही बयान देकर सनसनी मचा दी है.

बांग्लादेशी गेंदबाज का रहा है शानदार प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को बीसीबी ने बांग्लादेश लौटने का आदेश दिया था.
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने चेन्नई मालिकों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुरोध पर मुस्तफिजुर को समय सीमा के बाद सिर्फ एक अतिरिक्त दिन के लिए भारत में रहने की अनुमति दी है.
  • आईपीएल में रहमान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. रहमान ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 में अचानक जाग उठी इस भारतीय खिलाड़ी की सोई हुई किस्मत, T20 वर्ल्ड कप की टिकट हुई कंफर्म