मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा अनलकी है ये खिलाड़ी, जब-जब ठोकी फिफ्टी, टीम को मिली शर्मनाक हार, आंकड़े हैं खतरनाक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
mumbai indians lost game whenever tilak varma hits fifty

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 बेहद निराशाजनक रहा है. हार्दिक पांड्या के रुप में नए कप्तान के साथ उतरी मुंबई ने सीजन के 9 में सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की है और अंकतालिका में 9 वें स्थान पर है. इस आंकड़े के बाद एमआई (Mumbai Indians) का इस सीजन में प्लेऑफ से बाहर होना लगभग तय हो चुका है.

27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में भी एमआई को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. एमआई के लिए इस सीजन में किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है. लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसका अच्छा प्रदर्शन भी मुंबई टीम को हार से नहीं बचा पाता. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

Mumbai Indians के लिए अनलकी है ये खिलाड़ी

  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में दिल्ली ने 258 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई का टॉप ऑर्डर बिखर गया.
  • गिरते विकेट्स के बीच एक युवा बल्लेबाज क्रीज पर खड़ा रहा और अकेले लड़ता रहा. इस खिलाड़ी का नाम है तिलक वर्मा (Tilak Varma).
  • मैच में मुंबई की टीम 20 ओवर में 247 रन ही बना सकी और 10 रन से हार गई. तिलक ने 32 गेंदों में 63 रन की पारी खेली और 19.1 ओवर में 8 वें विकेट के रुप में आउट हुए.
  • तिलक की ये शानदार पारी मुंबई के काम नहीं आई और टीम को करीबी हार झेलनी पड़ी. ये पहला मौका नहीं था जब तिलक की फिफ्टी के बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: लगाई शेर सी दहाड़, T20 वर्ल्ड कप के लिए भरी हुंकार, संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 71 रन जड़कर BCCI को दिखाया आईना

फिफ्टी के साथ एमआई की हार हो जाती है तय

  • तिलक वर्मा (Tilak Varma) का ये दुर्भाग्य है कि वे जब भी अर्धशतक लगाते हैं उनकी टीम हार जाती है.
  • 21 साल के इस बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए 6 अर्धशतक लगाए हैं.
  • हैरानी की बात तो यह है कि इन सभी मैचों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है. तिलक जैसे युवा खिलाड़ी के लिए ये आंकड़ा बेहद निराशाजनक है.
  • हालांकि इस निराशाजनक आंकड़े के बावजूद तिलक की प्रतिभा और क्षमता को नकारा नहीं जा सकता है.

करियर पर एक नजर

  • तिलक वर्मा (Tilak Varma) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की खोज कहा जाता है. उन पर रोहित शर्मा काफी भरोसा करते हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला स्टार मानते हैं.
  • यही वजह है कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की तरफ से तिलक को वनडे और टी 20 में डेब्यू करवा दिया है. मुंबई इंडियंस के लिए तिलक पहली बार 2022 में खेले थे.
  • मौजूदा सीजन उनका इस टीम के साथ तीसरा सीजन है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच तक उन्होंने टीम के लिए कुल 34 मैच खेले हैं जिसमें 41.38 की औसत और 148.62 की स्ट्राइक रेट से 1076 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 84 है. वे 57 छक्के और 78 चौके लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन पर IPL 2024 के बीच टूटा मुसीबतों का पहाड़, दिल्ली के खिलाफ की गई इस हरकत पर BCCI ने सुनाई सख्त सजा

Mumbai Indians Tilak Varma DC VS MI IPL 2024