IPL 2024 में खराब प्रदर्शन की वजह से MI में पड़ी फूट, 2 खेमों में बंटी टीम, पूर्व खिलाड़ी ने खुलासा कर मचाई सनसनी

Published - 30 Apr 2024, 08:09 AM

mumbai indians divided in two groups in ipl 2024 said former cricketer Michael Clarke

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बुरे दौर से गुजर रही है. मुंबई ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 6 मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. जबकि 3 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई.

पांच बार की चैंपियन मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. बुरे प्रदर्शन के बाद टीम में फूट और दरार की खबरें सामने आती रही हैं. इसी बीच अब पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा करते हुए इस मामले को हवा दे दी है.

क्या Mumbai Indians में पड़ी दरार?

  • रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. ऐसी खबसे मीडिया में आती रही है. लेकिन, सूर्या-बुमराह ने सोशल मीडिया पर हार्दिक की कप्तानी का विरोध भी किया था.
  • इतना ही नहीं फैंस भी काफी नराज नजर आए थे. मगर फ्रेंचाइजी ओर से इन खबरों को महज एक अफवाह बता दिया गया.
  • IPL 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में फूट की खबर सामने आई है. इस बात का खुलासा कुछ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने किया है.

खेमों में बंटी टीम, पूर्व खिलाड़ी ने किया खुलासा

  • हार्दिक पांड्या की कप्तानी के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का माहौल अब दोस्ताना नहीं रहा है. जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. वह सीनियप खिलाड़ियों पर कैप्टेंसी का रोभ दिखा रहे हैं.
  • वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने के बाद टीम गुटों में बंट गई है. वहीं इस मामले पर पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने अपनी राय रखते हुए कहा,

''मुंबई इंडियंस की टीम अलग-अलग खेमों में बंट गई है. टीम में तालमेल नहीं दिख रहा है और खिलाड़ी एक साथ नहीं खेल रहे हैं.''

MI की एक गलती करा सकती है टूर्नामेंट से बाहर

  • IPL 2024 का पड़ाव धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. सभी टीमों के बीत प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, कुछ हद तक तस्वीर साफ भी हो चुकी है कौन सी 4 टीमें टॉप-4 में जगह बना सकती है और कौन सी टीम में टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.?
  • फैंस की जानकारी के लिए बता दें किमुंबई ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 6 मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. जबकि 3 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई. MI के पास कुल 6 अंक है. उन्हें 5 मैचों में क्वालीफाई करने किएल 16 अंक हर हाल में चाहिए. मुंबई यहां से एक भी मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर होना तय है.

यह भी पढ़ें: “उसे वर्ल्ड कप खिलाओ”, इस युवा खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहते हैं शाहरुख खान, BCCI से की बड़ी मांग

Tagged:

Mumbai Indians IPL 2024 Michael Clarke hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.