MI vs PBKS: आईपीएल 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स पर जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने पंजाब को 9 रन से ये शिकस्त थमाई. इस मैच में एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर मुंबई पर बेईमानी के आरोप लग रहे हैं. मैच के दौरान डीआरएस विवाद ने मुंबई पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. इसके साथ ही अंपायर भी लपेटे में आ रहे हैं. डीआरएस को लेकर हुए विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप पूरा विवाद समझ सकते हैं. आइये जानते हैं क्या था मामला?
MI vs PBKS मैच में मुंबई इंडियंस ने की बेईमानी
- दरअसल, एमआई बनाम पीबीकेएस (MI vs PBKS) मैच में पंजाब के कप्तान सैम कुरेन ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
- पहले बल्लेबाजी कर रही MI के खिलाफ 15वें ओवर लेकर अर्शदीप सिंह आए और इसी दौरान एक अजीब घटना ने सबका ध्यान खींच लिया.
- जब डगआउट से वाइड लेने का सिग्नल आया. आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने वाइड यॉर्कर डालने की कोशिश की और वह सफल भी रहे.
- इस गेंद पर ओवर खत्म होने ही वाला था कि मुंबई के डगआउट में बैठे टिम डेविड ने तुरंत रिव्यू का इशारा किया. पूरी घटना का वायरल वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें
टिम डेविड डगआउट में मुंह छिपाते आए नजर
- वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में टिम डेविड का हाव-भाव ऐसा था मानो वे कैमरे से बच रहे हों, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
- डेविड जल्दी से दो बार रिव्यू लेने का संकेत देते हैं. उनके हावभाव को देखकर पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन अंपायर से कुछ कहते हैं लेकिन उनकी बातें सुनी नहीं जाती हैं.
- इसके बाद मुंबई की ओर से वाइड बॉल के लिए रिव्यू लिया जाता है और फिर फील्ड अंपायर अपना फैसला बदलकर गेंद को वाइड करार दे देते हैं.
फैंस मुंबई इंडियंस पर लगा रहे हैं बेईमानी के आरोप
- एमएआई बनाम पीबीकेएस (MI vs PBKS) मैच में हुई इस घटना को फैंस मुंबई इंडियंस की ओर से बेतुका बता रहे हैं और टीम की आलोचना कर रहे हैं.
- मैच की पर ध्यान दें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बोर्ड पर लगाए थे.
- टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 78 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
- फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें: रियान-गिल या संजू नहीं, नंबर-3 पर ये खूंखार बल्लेबाज करेगा विराट कोहली को रिप्लेस! हर मैच में लगा रहा है रनों का अंबार