Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सफर मुंबई इंडियंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. मुंबई प्लेऑफ की दौर से बाहर होने वाली पहली टीम रही है. अंक तालिका में भी टीम का स्थान 10 वां है. आईपीएल 2025 के पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है.
ऐसे में पूरी उम्मीद है कि एमआई मैनेजमेंट सिर्फ 3 खिलाड़ियों को छोड़कर पूरी टीम बदल देगा. कई रिपोर्टों के मुताबिक रोहित शर्मा खुद एमआई (Mumbai Indians) छोड़ने वाले हैं तो हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बहुत ही औसत रहा है और उन्हें भी टीम रिटेन नहीं करेगी. आईए उन 3 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिन्हें मुंबई रिटेन कर सकती हैं.
जसप्रीत बुमराह
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शुमार दुनिया के टॉप तेज गेंदबाजों में होता है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल बुमराह का प्रदर्शन बेहतरीन रहता है.
- आईपीएल 2024 में भी जसप्रीत बुमराह का अच्छा प्रदर्शन रहा है. इस सीजन में वे सबसे कम इकोनॉमी वाले गेंदबाज हैं.
- बुमराह ने 13 मैचों में 20 विकेट लिए हैं और सीजन के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. वे लखनऊ के खिलाफ आखिरी मैच नही खेले थे.
- अगर खेलते तो उनके पास पर्पल कैप बनने का मौका था. यॉर्कर किंग के ना मशहूर बुमराह सिर्फ 30 साल के हैं और उनके पास 5-7 साल की क्रिकेट है. ऐसे में इस चैंपियन गेंदबाज को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रिटेन कर सकती है.
सूर्यकुमार यादव
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2024 के तीन मुकाबले वे इंजरी की वजह से नहीं खेले थे.
- चौथे मैच में वापसी के बाद सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कई अहम और बेहतरीन पारियां खेली हैं.
- सूर्या ने इस सीजन में 11 मैचं में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 345 रन बनाए हैं. 2018 में मुंबई से जुड़ने के बाद सूर्या का प्रदर्शन हर सीजन अच्छा रहा है.
- वे भी अभी 33 साल के हैं और इसी वजह से मुंबई आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिटेन कर सकती है.
ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल नहीं, बल्कि ये ओपनर था T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह पाने का असली हकदार, राजनीति का हो गया शिकार
ईशान किशन
- ईशान किशन (Ishan Kishan) सिर्फ 25 साल के हैं. वे 2018 से मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. किशन का 2018 से ही एमआई के लिए अच्छा प्रदर्शन रहा है.
- इसी वजह से 2022 की नीलामी में एमआई ने 15.25 करोड़ की बड़ी राशि में उन्हें खरीदा था. आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन उनकी क्षमता के मुताबिक नहीं रहा है.
- ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट में एक बेहतरीन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में देखा जाता है. उन्होंने भारत और मुंबई इंडियंस के लिए अनेकों यादगार पारियां खेली हैं.
- इस वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को अगले सीजन से पहले रिटेन कर सकती है. ईशान ने सीजन के 13 मैचों में 306 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बाद पाकिस्तान जाएंगे विराट कोहली, वायरल VIDEO से हुआ चौंकाने वाला खुलासा, हैरानी में फैंस