New Update
एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे या नहीं? क्या वह आईपीएल 2024 के बाद संन्यास ले लेंगे? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जो इस समय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में चल रहे हैं. लेकिन अभी तक इनको लेकर भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक पोस्ट शेयर कर सनसनी मचा दी है. उन्होंने (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर अपनी टीम की घोषणा की है. आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा...
MS Dhoni नहीं होंगे चेन्नई का हिस्सा
- चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया की दुनिया से कोसों दूर रहते हैं. वह बहुत कम अपने आधिकारिक अकाउंट पर कोई तस्वीर या वीडियो साझा करते हैं.
- लेकिन हाल ही में माही ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. दरअसल, उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि,
- "उड़ान भरने का समय आ गया है. अब वो करने का वक्त है जो मायने रखता है. मैं अपने खुद की टीम शुरू करने जा रहा हूँ."
— Team India The Loser (@teamindialooser) May 22, 2024
MS Dhoni करेंगे नई टीम का ऐलान
- गौरतलब है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस फेसबुक पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. फैन्स असमंजस में पड़ गए हैं कि क्या एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोडकर अपनी नई टीम की घोषणा करने वाले हैं.
- लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. माही अपनी नई टीम नहीं बनाने वाले हैं. उन्होंने महज किसी एडमवर्टाज़मेंट के तहत किया है. क्योकि उनके पोस्ट पर ऊपर 'पेड पार्टनरशिप' मेंशन है.
- आईपीएल 2024 में एमएस धोनी का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था. वह भले ही ज्यादा मुकाबलों में बल्लेबाज़ी नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने अपनी कमियो पारियों से फैन्स का काफी मनोरंजन किया.
प्लेऑफ़ में जाने से चूकी चेन्नई
- 14 मुकाबलों की 11 पारियों में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 220 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. इस दौरान माही के बल्ले से 14 चौके और 12 छक्के निकले. चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी रही थी.
- टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टॉप में जगह बनाई थी. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हाथो 27 रन से हार झेलने के बाद उसको प्लेओफ़ से बाहर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां