"उम्मीद है कि अब वो..." इस दिन एमएस धोनी करने वाले हैं संन्यास का ऐलान! CSK के कोच ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उम्मीद है कि अब वो..." इस दिन MS Dhoni करने वाले हैं संन्यास का ऐलान! CSK के कोच ने किया बड़ा खुलासा

आईपीएल 2024 में एमएस धोनी (MS Dhoni) आखिरी बार खेल रहे हैं? सीजन खत्म हो जाने के बाद वह संन्यास की घोषणा कर देंगे? आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे माही? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जो इस समय क्रिकेट फैंस के ज़हन में उठ रहे हैं। इनका जवाब जानने के लिए प्रशंसक काफी बेसब्र हैं। लेकिन अभी तक इस मामले पर एमएस धोनी की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। वहीं, RCB vs CSK मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है।

MS Dhoni के संन्यास को लेकर मिला बड़ा अपडेट 

  • दरअसल, हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने ईएसपीएन के एक शो में शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने करिश्माई एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
  • माइकल हसी ने बताया कि उन्हें उम्मीद है एमएस धोनी अगले दो सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे। उन्होंने दावा किया,
  • "हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह खेलते रहेंगे. वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हें. वह शिविर में जल्दी आकर काफी अभ्यास करते हैं और पूरे सत्र में फॉर्म में रहे हैं."
  • "हम उनके वर्कलोड को अच्छे से मैनेज कर पाये हैं. पिछले सीजन के बाद उनके घुटने का आपरेशन हुआ था. वह टूर्नामेंट के इस सीजन में शुरूआती चरण से उसे मैनेज कर रहे हैं."
  • "उम्मीद है कि वह दो साल और खेलेंगे. वैसे इस बारे में फैसला तो वही लेंगे. मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी कोई फैसला आयेगा."

MS Dhoni के कप्तानी छोड़ने पर खुलासा 

  • माइकल हसी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2024 के शुरू होने पहले सूचना दी कि वह कप्तानों की बैठक में भाग नहीं लेंगे और उन्होंने ऋतुराज गायकवाड को इस जिम्मेदारी के लिए चुना। उन्होंने बताया,
  • "एमएस ने कहा कि वह टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की बैठक में भाग नहीं लेंगे. और हम सब हैरान हो गए कि क्या हो रहा है।"
  • "फिर उन्होंने कहा कि अब से ऋतुराज कप्तान होगा. शुरूआत में झटका लगा लेकिन हमें पता था कि ऋतुराज सही पसंद है।"
  • गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही यह खबर मिली थी कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
  • उन्होंने ऋतुराज गायकवाड को टीम की कमान सौंपी है। हालांकि, युवा कप्तान के नेतृत्व में सीएसके का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस समय टीम टॉप-4 में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni CHENNAI SUPER KINGS (CSK) IPL 2024