एमएस धोनी के अंदर आई सूर्यकुमार यादव की आत्मा, विकेट के पीछे जाकर जड़ डाला SIX, VIDEO जमकर वायरल

Published - 23 Apr 2024, 12:40 PM

MS Dhoni के अंदर आई सूर्यकुमार यादव की आत्मा, विकेट के पीछे जाकर जड़ डाला SIX, VIDEO जमकर वायरल

MS Dhoni: एमएस धोनी बेशक 42 साल के हो गए हैं लेकिन जब भी वे क्रिकेट मैदान में पीली जर्सी पहनकर उतरते हैं तो वे महज 22 साल के युवा खिलाड़ी लगते हैं. हर मैच में सीएसके की पारी के आखिरी कुछ गेंदों पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले धोनी उन कुछ गेंदों में ही मैच का रुख मोड़ देते हैं.

आपको मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच हुआ मैच याद होगा. कैसे धोनी ने हार्दिक पांड्या के आखिरी 4 गेंदों पर 20 रन ठोक दिए थे. चेन्नई वो मैच 20 रन से ही जीती थी. एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर लखनऊ के खिलाफ भी ऐसा ही किया है लेकिन इस बार उन्होंने लखनऊ क्रिकेट फैंस को अपनी बैटिंग में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के दर्शन करा दिए.

MS Dhoni ने दिखाई सूर्या की झलक

  • लखनऊ के खिलाफ सीएसके की पारी में जब आखिरी 13 गेंदें बची थी तो धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी के लिए आए.
  • सीजन में शानदार प्रदर्शन बल्लेबाजी कर रहे धोनी के सामने एलएसजी के तेज गेंदबाज मोहसिन खान थे. मोहसिन की शार्ट पिच गेंद को धोनी पीछे की तरफ धकेल दिया.
  • गेंद हवाई मार्ग से बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. इस छक्के को देख फैंस को विश्वास नहीं हो रहा था कि ये धोनी का शॉट है.
  • वे अमूमन ऐसे शॉट नहीं खेलते. इस शॉट को देख फैंस को सूर्यकमार यादव की भी याद आ गई.

https://twitter.com/Alt_Pushpa__07/status/1781348168904622159?fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTAAAR29VvzDQ4RpaDoVayZLDw7xV4Ep0Ok9H2SIEgaB8D9fqwncm9Tnz2tvNDw_aem_AdnDNXmIVo0kH22sVCfH8x2xKQqEZ3zumHlW48NJdd9wL8J2O_QGlqpDhyn7uPbtX39U2BnNIMRzfHUi-gyl79H4

ये भी पढ़ें- RCB में बर्बाद हो रहा था इस खिलाड़ी का करियर, सही टाइम पर ले लिया EXIT, अब T20 क्रिकेट में है दहशत

311 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी

  • हर मैच की तरह एलएसजी के खिलाफ भी धोनी (MS Dhoni) ने पारी को बेहतरीन तरीके से फिनिश किया.
  • उन्होंने सिर्फ 9 गेंदे खेली और 2 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 28 रन बनाए.
  • उनके इस तूफानी और विस्फोटक पारी के दम पर ही सीएसके 176 के स्कोर तक पहुँच सकी.
  • अपनी इस छोटी और अहम पारी से थाला ने एक बार फिर साबित किया कि अभी भी उनके जैसा फिनिशर वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरा नहीं है.

जडेजा ने भी जड़ा अर्धशतक

  • लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अजिंक्य रहाणे 36, मोईन अली 30, एमएस धोनी (MS Dhoni) नाबाद 28 ने सीएसके लिए अहम पारियां खेली.
  • टीम के लिए ढ़ाल बने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा अंत तक नाबाद रहे. वे 40 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद लौटे.
  • इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. सीएसके ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. लखनऊ की पिच पर 177 का लक्ष्य लखनऊ के लिए आसान नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में 20 लाख के इन 3 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, दहशत में बाकी सभी 9 टीमें

Tagged:

MS Dhoni LSG vs CSK IPL 2024 Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.