IPL 2024: 10 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले इन 3 खिलाड़ियों की टाय-टाय फिस, आगले साल कोई नहीं देगा पानी का भी भाव

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024: 10 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले इन 3 खिलाड़ियों की टाय-टाय फिस, आगले साल कोई नहीं देगा पानी का भी भाव

आईपीएल 2024 (IPL 2024)शुरू होने से पहले 19 दिसंबर 2023 को दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें कई खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा पैसा मिला, जबकि कई खिलाड़ी एक दूसरे टीम के लिए ट्रेड भी हुए. वहीं कई खिलाड़ी ऐसी भी रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिल सका और वह अनसोल्ड रहे. आईपीएल 2024 (IPL 2024)में अब तक 30 से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं.

लेकिन आईपीएल मिनी ऑक्शन में करोड़ों की रकम वसूलने वाले खिलाड़ी अब तक उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इस लेख में हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भाग ले रहे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनके उपर फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए हैं.

हालांकि इन खिलाड़ियों ने मोटी रकम वसुलने के बाद भी बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में इन खिलाड़ियों को बेहद ही कम पैसे मिलेंगे.

मिचेल स्टार्क

  • ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे मिले.वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बने.उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
  • उम्मीद थी कि स्टार्क अपनी तीखी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेंगे. लेकिन ऐसा ना हो सका स्टार्क अब तक खेले गए 5 मुकाबले में खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं.
  • वह हर मैच में महंगी इकोनॉमी के साथ बॉलिंग कर रहे हैं. अब तक खेले गए 5 मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने केवल पांच ही विकेट अपने नाम किए है.
  • इस दौरान उन्होंने 10.11 की इकोनॉमी रेट के साथ 182 रन खर्च किया है. आईपीएल 2025 में शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उन्हें इतनी ज्यादा रकम में अपनी टीम का हिस्सा बनाएं.

हर्षल पटेल

  • आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हर्षल पटेल को आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर दिया था हालांकि ऑक्शन में शामिल हुए हर्षल पटेल पर पंजाब किंग्स ने भरोसा जताया और उन्हें 11.75 करोड रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.
  • लेकिन हर्षल भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. हर्षल पटेल ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ झटके हैं उन्होंने दोनों टीमों के खिलाफ दो-दो विकेट लिए थे जो आईपीएल 2024 में उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
  • इसके अलावा वे लगभग मैच में 10 से अधिक इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च करते हुए नजर आए हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024)मेगा ऑप्शन में उन्हें बेहद ही कम पैसे मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

कैमरून ग्रीन

  • आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर भरोसा जताया था लेकिन वह अपने प्रदर्शन से एमआई को संतुष्ट नहीं कर सके जिसकी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया.
  • हालांकि आरसीबी ने उन्हें 17.5 करोड रुपए में ट्रेड कर लिया. लेकिन ग्रीन अपनी बल्लेबाजी से आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने में बुरी तरह नाकाम रहे.
  • उन्होंने पहले मुकाबले में सीएसके खिलाफ 18 पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 केकेआर के खिलाफ 33 एलसजी के खिलाफ 9 और राजस्थान के खिलाफ पांच रन बनाएं.
  • अब तक ग्रीन एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने पहले ही मैच में सीएसके के खिलाफ दो विकेट लिए थे. इसके बाद उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लग पाई है.

ये भी पढ़ें: लगातार हार के बाद विराट की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, IPL 2024 के बीच अचानक ग्लेन मैक्सवेल ने इस वजह से छोड़ा RCB का साथ!

mitchell starc harshal patel Cameron Green IPL 2024 IPL 2025