Glenn Maxwell

Glenn Maxwell: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है. टीम पूरे टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक ही जीत हासिल कर पाई है. SRH के खिलाफ आईपीएल के 30वें मैच में बेंगलुरु की टीमों को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. यह उनकी कुल 7 मैचों में छठी हार है. लगातार हार के बाद अब बेंगलुरु की टीमों को एक और झटका लगा है. दरअसल सीजन के बीच में अचानक स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बेंगलुरु की टीम को छोड़ने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला क्यों लिया है.

Glenn Maxwell ने अचानक छोड़ी आरसीबी

  • दरअसल ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है. वह वास्तव में कब लौटेंगे, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है.
  • मैक्सवेल बेंगलुरु टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं. टीम में अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते मैक्सवेल पर बड़ी जिम्मेदारी है
  • . बल्लेबाजी के साथ-साथ मैक्सवेल का मजबूत पक्ष स्पिन गेंदबाजी और तेज फील्डिंग है.
  • लेकिन सीजन की शुरुआत से ही मैक्सवेल अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
  • सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले मैक्सवेल ने टीम प्रबंधन से कहा कि टीम चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाना चाहिए.

“मानसिक और शारीरिक आराम प्रदान करने की आवश्यकता” – मैक्सवेल

  • ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को सनराइजर्स के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया.
    मैक्सवेल ने बताया कि वह अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा करने के लिए उन्होंने ब्रेक लिया है.
  • आईपीएल 2024 से ब्रेक लेने से पहले मैक्सवेल ने कहा –शायद अब समय आ गया है कि टीम में मेरी जगह किसी और को मौका दिया जाए. ये फैसला मेरे लिए आसान था. मुझे खुद को कुछ मानसिक और शारीरिक आराम देने की जरूरत है। मैंने इस बारे में कोच और कप्तान से बात की है.  अगर टीम को मेरी ज्यादा जरूरत होगी तो मैं निश्चित तौर पर ठोस मानसिकता के साथ वापसी करूंगा पावरप्ले के बाद मैं टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका.

 

ये भी पढ़ें :  “हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया” हार के बाद भी फाफ डू प्लेसिस ने बताया RCB को बेस्ट टीम, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

इस सीजन में Glenn Maxwell का प्रदर्शन बेहद खराब रहा

  • गौरतलब हो कि मैक्सवेल उन विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल में अपना प्रभाव छोड़ा है.
  • लेकिन आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 6 मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए हैं.
  • एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने बहुत कम उपयोगिता दिखाई. बल्लेबाजी में असफलता से टीम की मुश्किलें बढ़ गईं.
  • मालूम हो कि आरसीबी का अब तक का सीजन बेहद खराब रहा है, टीम अब तक 7 में से 6 मैच हार चुकी है.
  • आरसीबी को अब तक सिर्फ एक ही जीत मिली है. टीम प्वाइंट टेबल में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. यहां से एक और हार आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर कर सकती है.

ये भी पढ़ें : IPL में एमएस धोनी और रिंकू सिंह से भी बड़ा फिनिशर है ये खिलाड़ी, हर बार जिता देता है हारी हुई बाजी