IPL में MS Dhoni और Rinku Singh से भी बड़ा फिनिशर है ये खिलाड़ी, हर बार जिता देता है हारी हुई बाजी
IPL में MS Dhoni और Rinku Singh से भी बड़ा फिनिशर है ये खिलाड़ी, हर बार जिता देता है हारी हुई बाजी

Rinku Singh – MS Dhoni:  टी20 क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका काफी अहम है। एक ऐसे फॉर्मेट में जहां  1-1 गेंद पर खेल बदल जाता है, ऐसे में अंतिम कुछ ओवर में बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ियों की महत्वता बढ़ जाती है. इसी के चलते एमएस धोनी दुनिया की क्रिकेट में अपना बड़ा नाम कर पाए हैं, रिंकू सिंह ने भी उन्हीं के जूतों में पैर डालने की कोशिश करते हुए फिनिशर का तमगा हासिल किया है.

इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल के सबसे बेहतरीन फिनिशर के रूप में देखा जाता है. लेकिन इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो अंतिम ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी कर इन दोनों के आंकड़ों को फीका कर देता है.

Rinku Singh और MS Dhoni बेहतर फिनिशर हैं ये खिलाड़ी

  • दरअसल, जिसे रिंकू सिंह (Rinku Singh) और एमएस धोनी (MS Dhoni) से बेहतर फिनिशर कहा जाता है. वह कोई और नहीं बल्कि शिमरोन हेटमायर हैं
  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में कल राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया.
  • राजस्थान ने 3 विकेट से मैच जीत लिया. राजस्थान की जीत में शिमरोन हेटमायर ने बेहद अहम भूमिका निभाई.
  • उन्होंने 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में नाबाद 27 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 1 चौका निकला.

हेटमायर ने ये काम कई बार किया

  • आपको बता दें कि एक तरफ राजस्थान के सभी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे.
  • तो वहीं  हेटमायर अंगद की तरह जमकर क्रीज पर डटे रहे और बैटिंग करते हुए मैच फिनिश किया.
  • ये पहली बार नहीं है बल्कि वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं, जब हेटमायर ने नॉटआउट रहकर टीम के लिए मैच खत्म किया.
  • पिछले 4 आईपीएल सीजन में उन्होंने 31 बार आखिरी तीन ओवरों में बल्लेबाजी की है, जिसमें 22 बार वह नॉटआउट रहे। यह आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है।
  • आखिरी तीन ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के-चौकों का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
  • औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में भी उनसे दूर-दूर तक कोई आगे नहीं है.
  • 18वें, 19वें और 20वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए सबसे अच्छा रिकॉर्ड रिंकू सिंह (Rinku Singh) और एमएस धोनी (MS Dhoni) का है। लेकिन हेटमायर इनसे आगे हैं

अंतिम ओवर में तीनों का स्ट्राइकरेट

  • गौरतलब हो कि डेथ ओवरों में 18वें, 19वें और 20वें ओवर में बल्लेबाजी करते समय रिंकू सिंह (Rinku Singh) का स्ट्राइक रेट 206.12 था.
  • एमएस धोनी (MS Dhoni) का स्कोर 194.51 और जड़ेजा का स्कोर 187 है.
  • वहीं हेटमायर 217 के सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. आपको बता दें कि इन चार सीजन में धोनी (33) ने सबसे ज्यादा बार 18वें, 19वें और 20वें सीजन में बल्लेबाजी की है.

ये भी पढ़ें: पैट कमिंस ने भारत में आकर टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, हर भारतीय फैन का खौल उठेगा खून