MI vs SRH: जीतकर लाज बचा पाएंगे हार्दिक, या करो या मरो मुकाबले में हैदराबाद करेगी फतेह? जानिए मैच की हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
mi-vs-srh-match-preview-weather-forecast-pitch-report-playing xi head to head of ipl-2024-match-55

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) से भिड़ंत जा रही है। पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो हार्दिक पंड्या एंड कंपनी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद का यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। अगर SRH यह मैच गंवा देते है तो आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस हैदराबाद (MI vs SRH) से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं 55वें मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी?

MI vs SRH: हैदराबाद का खेल बिगाड़ सकती है मुंबई

  • आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद टॉप-4 में काबिज है। टॉप-3 में पहुंचने के लिए उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा। लेकिन वह हार जाती है तो उसको चौथे स्थान पर ही रहना पड़ेगा।
  • दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) लगभग प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि, हैदराबाद का सामना करन पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
  • क्योंकि पिछले बार जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था तो हार्दिक पंड्या की टीम को 31 रन हार का मुंह देखना पड़ा। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने काफी संघर्ष किया था। 

प्लेऑफ़ की रेस में आगे बढ़ना चाहेगी SRH

  • बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद की तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन से अविश्वसनीय जीत दर्ज करने के बाद उसका हौसला बुलंद होगा। आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की अगुवाई वाली इस टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा रहा है. लेकिन लक्ष्य का पीछा करना उसके लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। वह प्लेऑफ़ में जाने के काफी करीब है। अगर वह इस मैच को जीत जाती है तो अपनी जगह पक्की कर लेगी।

MI vs SRH: इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग

रोहित शर्मा बनाम भुवनेश्वर कुमार

  • मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आईपीएल 2024 शानदार रहा है। ओपनिंग करते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में सुनील नरेन ने 12 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया था.
  • इसलिए रोहित शर्मा को आउट करने के लिए भुवनेश्वर कुमार को भेजा जा सकता है। क्योंकि उनके पास भी सुनील नरेन की तरह गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है।

ट्रेविस हेड बनाम जसप्रीत बुमराह

  • सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के पहले पढ़ाव में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी थी। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरे थे।
  • लेकिन पिछले कुछ मैच में वह बेरंग नजर आए हैं। हालांकि, उन्हें हल्के में लेने की गलती मुंबई इंडियंस बिल्कुल भी नहीं करेगी। इसलिए उनसे निपटने के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल कर सकते हैं।

MI vs SRH: जानिए मौसम और पिच का हाल

  • मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। सोमवार को यहां खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है। बारिश होने की दस प्रतिशत संभावना जताई गई है।
  • हालांकि, इससे मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 तापमान होगा। नमी का स्तर 64 फीसदी रहने की आशंका है, जबकि हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
  • बात की जाए वानखेडे की पिच की तो यह बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। क्योंकि उनके लिए इस मैदान पर रन बनाना आसान होता है। मगर MI vs KKR मैच काफी लो-स्कोरिंग रहा था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि MI vs SRH मैच में पिच किसका साथ देगी!

MI vs SRH: ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन

  • सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
  • मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma hardik pandya ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav Pat Cammins MI vs SRH IPL 2024