New Update
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) से होने वाली है। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें बड़ा लक्ष्य तय कर जीत की कोशिश करेंगी। MI vs KKR मैच जीतने के लिए कोलकाता और मुंबई जीमन-आसमान एक कर देगी। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान पिच और मौसम का हाल क्या होगा?
MI vs KKR: बल्लेबाजों का देगी पिच साथ!
- मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) मैच की मेजबानी वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम करेगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। क्योंकि यहां उनके रन बनाना बहुत आसान होता है।
- वानखेडे में अक्सर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। छक्कों और चौकों की बारिश के कारण बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल होते है। पिच पर उछाल होने की वजह से बैटर्स के लिए बड़े शॉट्स खेलना सरल होता है।
- इसलिए टीमें 200 रन से भी ज्यादा का टारगेट हासिल कर सकते हैं। हालांकि, नई गेंद से गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है। लेकिन ऐसा बहुत ही कम हुआ है, जब वानखेडे में गेंदबाजों का दबदबा रहा हो।
बारिश बनेगी MI vs KKR में विलेन
- बात की जाए मौसम की तो मैच (MI vs KKR) में खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती गर्मी होगी। क्योंकि मुंबई की गर्मी धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि यह 28 डिग्री तक भी गिर सकता है।
- नमी का स्तर 62 प्रतिशत तक होगा और हवा 19 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा। बता दें कि MI vs KKR मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी।
MI vs KKR: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह
- कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: सुनील नरेन, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां