New Update
Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शतक ठोक ना सिर्फ लखनऊ को हारे हुए मैच में जीत दिलाई. बल्कि खुद को साबित भी कर दिया कि, वो हार के नहीं जीत के बाजीगर हैं. उन्होंने सीएसके के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 63 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए. इस मुकाबले बाद मार्कस स्टोइनिस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड पर तंज भी कसा और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
Marcus Stoinis ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर दिया बड़ा बयान
- मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) मार्च में 2024-25 के लिए केंद्रीय अनुबंध से चूक गए और तब से वह चुप्पी साधे हुए थे.
- लेकिन आईपीएल में सीएसके के खिलाफ शतक लगाने के बाद चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने के बाद कैसा लगा.
- इस बारे में बात करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने कहा, "मुझे पता है कि मैं ऑस्ट्रेलिया की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा नहीं हूं. हालांकि मुझे खुशी है कि जो युवा खिलाड़ी खुद को साबित करना चाहते हैं उन्हें यह अनुबंध मिला है. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. फिलहाल मैं अपने खेल का आनंद ले रहा हूं.'
- स्टोइनिस का युवाओं के प्रति ऐसा बयान सुन फैंस काफी खुश है. लेकिन, इशारों ही इशारो में उन्होंने बोर्ड पर भी तंज कसने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
मार्कस स्टोइनिस की जगह पर संशय
- मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में वार्षिक केंद्रीय अनुबंध सूची जारी की है.
- इस दौरान एक बेहद चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला, जब मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया.
- आपको बता दें कि स्टोइनिस का ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होना तय है. ऐसे में बोर्ड द्वारा उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर करना बेहद चौंकाने वाला फैसला था.
- लेकिन अब उन्हें केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला है. ऐसे में वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में उनकी जगह संदेह के घेरे में है.
मार्कस स्टोइनिस ने तोड़ा रिकॉर्ड
- चेन्नई के खिलाफ मैच में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अकेले दम पर लखनऊ को यादगार जीत दिलाई.
- इस स्टार खिलाड़ी ने प्रतिद्वंद्वी से अपराजेय मैच छीन लिया और इस पारी के साथ स्टोइनिस ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
- उन्होंने आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (124) बनाने वाले पहले खिलाड़ी के रूप में इतिहास रचा.
- 124 रन की तूफानी पारी की बदौलत लखनऊ चेन्नई से 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 में अचानक जाग उठी इस भारतीय खिलाड़ी की सोई हुई किस्मत, T20 वर्ल्ड कप की टिकट हुई कंफर्म