LSG vs DC: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, इन दो खिलाड़ियों को मिला डेब्यू, यहाँ देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
LSG vs DC

LSG vs DC: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 26 लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के बीच टॉस उछाला गया. आज सिक्का लखनऊ के हक में गिरा. एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और मेहमान दिल्ली को पहले गेंदबाज़ी करने का न्योता दिया.

LSG vs DC: टॉस जीतकर लखनऊ की पहले बल्लेबाज़ी

  • दिल्ली और लखनऊ की टीम इस सीज़न पहली बार आमने सामने हैं. हालांकि एलएसजी ने टॉस जीता और लखनऊ की पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
  • ये मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर होने वाला है. दिल्ली लगातार 2 मैच हार कर आ रही है, जबकि लखनऊ जीत की हैट्रिक लगाकर दिल्ली के खिलाफ चौथे जीत की तलाश में उतर चुकी है.
  • लखनऊ की ओर से मयंक यादव का पत्ता कटा है. वे फिट नहीं है उनकी जगह पर अरशद खान को मौका मिला है. वहीं दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार और कुलदीप यादव की वापसी हुई है, जबकि ललित यादव को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया है.

LSG vs DC: अपनी दूसरी जीत की तलाश में दिल्ली

  • आईपीएल 2024 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम को अब तक 1 ही मैच में जीत मिल पाई है. टीम ने सीएसके को हराया था.
  • इसके अलावा 4 मुकाबले में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ ने अब तक खेले गए 4 मैच में 3 जीत हासिल की हैं और उसे 1 मुकाबला गंवाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: संजू-पंत होंगे T20 World Cup 2024 से बाहर, संन्यास की दहलीज पर पहुंच चुका ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग

LSG vs DC: क्या कहते हैं आंकड़े?

  • दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ का पलड़ा ही भारी रहा है. खेले गए तीन मुकाबले में लखनऊ ने सभी मैच अपने नाम किए हैं,
  • जबकि दिल्ली ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है. ऐसे में दिल्ली अपना पहला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ जीतना चाहेगी.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांथ शर्मा, खलील अहमद

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, अरशद खान

ये भी पढ़ें: VIDEO: “शाबाश DK वर्ल्डकप खेलना है”, दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ फॉर्म देख रोहित शर्मा ने लिए मजे, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

rishabh pant LSG VS DC DC vs LSG IPL 2024