LSG vs RCB: ''अब आराम करना चाहता हूं...'' बेंगलुरु से हार के बाद कप्तान पंत ने दिया चौंकाने वाला बयान, ऋषभ ने बढ़ाई LSG फैंस की धड़कने

Published - 28 May 2025, 12:22 AM

LSG Vs RCB 14

LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 70वें मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG vs RCB) ने रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ ने कप्तान पंत की धमाकेदार 118 रन की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 227 रन ठोक दिए थे, लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ की घरेलू मैदान में हार के बाद कप्तान पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...।

अब आराम करना चाहता हूं- पंत

LSG Vs RCB 15

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच गंवाने के बाद एक चौंकाने वाला बयान दिया। पंत ने सीजन की समाप्ति के बाद कहा कि

"आखिरकार आपको 40 ओवर अच्छी क्रिकेट खेलनी ही पड़ती है। बीस ओवर आपको नहीं बचा सकते। मैं हर मैच में अच्छा महसूस कर रहा था। लेकिन कभी-कभी यह सफल नहीं होता। जब भी आपको शुरुआत मिले, तो इसे जितना संभव हो उतना बड़ा बनाने की कोशिश करें। फील्ड के साथ खेल रहा था और यह भी देख रहा था कि आखिर वह गेंदबाजी में क्या अलग कर रहे हैं और मैं जितना हो सके उसे लाइन में आकर खेलूं। हां अब यह सीजन समाप्त हो गया है और मैं कुछ दिन आराम करना चाहता हूं।''

पंत का शतक गया बेकार (LSG vs RCB)

बेंगलुरु (LSG vs RCB) के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। इस सीजन पहला मुकाबला खेल रहे मैथ्यू ब्रीट्ज़के 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे कप्तान ऋषभ पंत ने दूसरे विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ मिलकर 78 गेंदों पर 152 रन की शानदार साझेदारी निभाई। लेकिन इस दौरान मार्श 37 गेंदों पर 67 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।

इसके बाद कप्तान पंत ने निकोलस पूरन के साथ पारी को बुनना शुरू किया। इस मैच में पंत ने पूरन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 49 रन जोड़े तो 54 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा किया। वहीं, पंत ने इस मैच में कुल 61 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने नाबाद 118 रन की पारी खेली। इस दौरान पंत ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 आसमानी छक्के लगाए थे। वहीं, पूरन ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: ऋषभ पंत के शतक पर भारी पड़े जितेश के 85 रन, बेंगलुरु ने लखनऊ को 6 विकेट से दी मात, टॉप 2 में RCB

ये भी पढ़ें- जितेश शर्मा ने कर डाली बच्चों वाली गलती, टॉस के बाद LSG से मांगनी पड़ी माफी, दांव पर टॉप-2

Tagged:

IPL 2025 LSG vs RCB rishabh pant