LSG vs RCB: ऋषभ पंत के शतक पर भारी पड़े जितेश के 85 रन, बेंगलुरु ने लखनऊ को 6 विकेट से दी मात, टॉप 2 में RCB

Published - 27 May 2025, 11:49 PM

LSG Vs RCB 12

LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आखिरी (70वें) मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाई स्कोरिंग रन चेज में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। इस जीत के बाद बेंगलुरु अंक तालिका में टॉप 2 पहुंच गई है। कप्तान जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल की शानदार पारियों की बदौलत बेंगलुरु ने मुकाबला रोमांचक अंदाज में जीत लिया है। इस मैच में बेंगलुरु के कप्तान जितेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ ने पंत के शतक की बदौलत 20 ओवर में 227 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे, लेकिन बेंगलुरु ने शानदार बल्लेबाजी करके यह मुकाबला जीत लिया। बता दें कि बेंगलुरु के आईपीएल इतिहास की यह सबसे बड़ी सफलतम रन चेज भी है। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना 29 मई को पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से होगा।

विराट-साल्ट ने दी शानदार शुरुआत

LSG Vs RCB 16

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG vs RCB) के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में 228 रन का विशाल काय लक्ष्य का पीछा करनी उतरी विराट-साल्ट की जोड़ी ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली-साल्ट ने पहले विकेट के लिए 34 गेंदों पर 61 रन जोड़े, लेकिन आकाश सिंह की एक गेंद पर साल्ट बड़ा हिट लगाने के प्रयास में 19 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बेंगलुरु के नियमित कप्तान रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे, लेकिन वह भी 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।

टीम को बड़ा झटका तब लगा, जब बल्लेबाजी के लिए लियाम लिविंगस्टोन पहली गेंद पर पगबाधा (LBW) होकर टीम को बीच मझधार छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौट गए। मगर विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा। इस मैच में कोहली ने 30 गेंदों पर 54 रन की कमाल पारी खेल रहे थे, लेकिन आवेश खान की गेंद पर वह भी चलते बने।

कोहली के आउट होने के बाद बेंगलुरु (LSG vs RCB) की जीत की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी थी, लेकिन कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर नाबाद 85 रन की कप्तानी पारी खेली तो मयंक अग्रवाल ने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाकर टीम को दो अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर भी पहुंचा दिया। बेंगलुरु (LSG vs RCB) के लिए मयंक और कप्तान जितेश शर्मा ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 45 गेंदों पर 107 रन की अटूट मैच जिताऊं साझेदारी की थी।

LSG Vs RCB 18

नो-बॉल ने पलटा मैच

16 ओवर तक लखनऊ के हाथ से मुकाबला लगभग निकल चुका था, लेकिन पारी का 17वां ओवर लेकर फेंकने आए दिग्वेश राठी ने पहली गेंद पर ही बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा को अपने स्पिन के जाल में फंसा ही लिया था, लेकिन नो-बॉल के चलते जितेश को जीवन दान मिल गया। दरअसल, राउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए दिग्वेश का पैर बैक-फुट लाइन पर चला गया, जिसके बाद तीसरे अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया। हालांकि, अगर यहां पर लखनऊ को जितेश शर्मा का विकेट मिल जाता तो मैच लखनऊ के पक्ष में जा सकता था।

पंत ने ठोका धमाकेदार शतक

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) के कप्तान ऋषभ पंत और मिचेल मार्श का बल्ला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों के खिलाफ बोला। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की नियमित सलामी जोड़ी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। एडन मार्करम के वापस स्वदेश लौटने के बाद मिचेल मार्श के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मैथ्यू ब्रीट्ज़के के कंधों पर सौंपी गई। मगर वह 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। यहां से नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे कप्तान पंत ने बेंगलुरु के गेंदबाजों की खुब धुनाई की। पंत और मिचेल ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 78 गेंदों पर 152 रन की धमाकेदार साझेदारी की।

हालांकि, 37 गेंदों पर 67 रन की धमाकेदार पारी खेलकर मिचेल मार्श आउट हो गए। जबकि पंत ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 49 रन की शानदार पार्टनरशिप निभाई। इस दौरान पंत ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जबकि 61 गेंदों पर 118 रन की नाबाद पारी खेली। पंत की इस पारी में 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं, पूरन ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए, जिसके दम पर लखनऊ (LSG vs RCB) निर्धारित 20 ओवर में 227/3 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

LSG Vs RCB 17

नहीं चली बेंगलुरु की गेंदबाजी (LSG vs RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG vs RCB) के लिए महत्वपूर्ण मुकाबले में गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बेंगलुरु शुरुआत से खराब लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रही थी, जिसको मिचेल मार्श और ऋषभ पंत आसानी से खेलने में सफल रहे। टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट चटकाया था। जबकि रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए थे। वहीं, यश दयाल ने 3 ओवर में 44 रन दिए तो सुयश शर्मा ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 39 रन खर्च किए। बेंगलुरु (LSG vs RCB) के लिए सबसे किफायती गेंदबाज नुवान तुषारा रहे, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन देकर एक सफलता अर्जित की थी।

ये भी पढ़ें- जितेश शर्मा ने कर डाली बच्चों वाली गलती, टॉस के बाद LSG से मांगनी पड़ी माफी, दांव पर टॉप-2

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant ने RCB के खिलाफ शतक के बाद मारी समरसॉल्ट, अनुष्का के चेहरे का उड़ गया रंग, VIDEO वायरल

Tagged:

LSG vs RCB IPL 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर