LSG vs RCB: विराट कोहली की आंधी में उड़ेगी लखनऊ या आवेश खान गेंद से मचाएंगे गदर, टॉप 3 प्लेयर्स बैटल

Published - 26 May 2025, 06:03 PM

LSG Vs RCB 5

LSG vs RCB: आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबलों की समाप्ति मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कांटे की टक्कर से होगी। एक तरफ जहां बेंगलुरु को दो अंक अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा सकते हैं तो वहीं, लखनऊ की नजर इस टूर्नामेंट को जीत के साथ समाप्त करने पर होगी। लखनऊ बनाम बेंगलुरु (LSG vs RCB) मैच में दोनों ही टीमें इस मैच को हर कीमत में अपने नाम करने का प्रयास करेंगी, जिसके लिए न सिर्फ दो टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी बल्कि 3 बड़ी बैटल भी इस मैच में फैंस को देखने को मिल सकती है।

मिचेल मार्श बनाम हेजलवुड

LSG Vs RCB 4

ऑस्ट्रेलिया के दो धाकड़ खिलाड़ी जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श आईपीएल 2025 में अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। मार्श ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक ठोका था तो वही पर्पल कैप की तालिका में हेजलवुड चौथे स्थान पर मौजूद हैं। पावर प्ले में मार्श बनाम हेजलवुड की टक्कर काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि इस सीजन हेजलवुड पावर प्ले में 7 शिकार कर चुके हैं तो मार्श पावर प्ले में 156.42 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। अब देखना होगा कि इस जंग में कौन सा खिलाड़ी बाजी मारने में कामयाब रहता है।

कोहली वर्सेस आवेश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG vs RCB) के लिए विराट कोहली इस सीजन बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं। कोहली ने आईपीएल 2025 में 60.88 की जबरदस्त औसत से 548 रन बना चुके हैं तो वहीं, इस मैच में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती आवेश खान हो सकते हैं। दरअसल, आवेश और कोहली का आईपीएल में आमना-सामना कुल 6 बार हुआ है। इस दौरान कोहली ने आवेश की 41 गेंदों पर 170.73 के शानदार स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए हैं। हालांकि, आवेश ने दो बार कोहली को आउट भी किया है। कप्तान पंत इस बार कोहली का बड़ा विकेट निकालने की जिम्मेदारी अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज आवेश खान के कंधों पर सौंप सकते हैं।

पूरन को चुनौती देंगे स्विंग कुमार (LSG vs RCB)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) के अनुभवी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गुजरात के खिलाफ खेले अंतिम मुकाबले में 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसके दम पर लखनऊ बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा था। अगर एक बार फिर लखनऊ को बड़े स्कोर तक पहुंचना है तो पूरन का बल्ला चलना बेहद जरूरी है लेकिन उनके लिए नई गेंद से भुवनेश्वर कुमार बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। पूरन को 9 पारियों में भुवी ने दो बार आउट किया है। जबकि इस दौरान पूरन ने भुवी की गेंदों पर 144 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: पावर प्ले में किस टीम की होगी बल्ले-बल्ले, कौन बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन, देखें मैच प्रेडिक्शन

ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: लीग मैच में आखिरी बार भिड़ेंगी लखनऊ-बेंगलुरु, पंत का चहेता खिलाड़ी लौटा वापस, कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

Tagged:

IPL 2025 LSG vs RCB