LSG vs RCB: पाटीदार एंड कंपनी को मिलेगी जीत या लखनऊ तोड़ देगी टॉप 2 में पहुंचने का सपमा, क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े?
Published - 26 May 2025, 07:28 PM

Table of Contents
LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 70वें और अंतिम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु (LSG vs RCB) को यह जीत अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर पहुंचा सकती है। जबकि दूसरी तरफ कप्तान पंत इस मैच में जीत दर्ज करके इस सीजन की समाप्ति जीत के साथ करना चाहेंगे। मगर इस मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
लखनऊ-बेंगलुरु में कौन आगे?

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) ने साल 2022 में अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद से बेंगलुरु और लखनऊ के बीच कुल 5 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दो मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बाजी मारी है तो 3 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विजयी रहा है। लखनऊ-बेंगलुरु के बीच आखिरी मुकाबला साल 2024 में खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने बेंगलुरु को 28 रन के अंतर से हरा दिया था। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बाजी कौन सी टीम मारती है।
बेंगलुरु को जीत की जरूरत
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है, लेकिन वह अपना सीजन अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर समाप्त करना चाहेगी ताकि उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए दो अवसर मिल सके। बेंगलुरु फिलहाल अंक तालिका में 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन यह मैच जीतते ही उनका टॉप 2 का टिकट कंफर्म हो जाएगा। जबकि अगर लखनऊ इस मुकाबले को जीतती है तो फिर वह अंक तालिका में सिर्फ छठे स्थान तक ही पहुंचने में कामयाब रहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (LSG vs RCB)
एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आकाश सिंह, विलियम ओरुर्के
इम्पैक्ट प्लेयर- दिग्वेश राठी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: विराट कोहली की आंधी में उड़ेगी लखनऊ या आवेश खान गेंद से मचाएंगे गदर, टॉप 3 प्लेयर्स बैटल
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: पावर प्ले में किस टीम की होगी बल्ले-बल्ले, कौन बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन, देखें मैच प्रेडिक्शन
Tagged:
LSG vs RCB IPL 2025