LSG vs MI: हार्दिक की इस गलती का लखनऊ ने उठाया फायदा, 145 रन में भी खूब लड़ी मुंबई, 4 विकेटों से जीता LSG
LSG vs MI: हार्दिक की इस गलती का लखनऊ ने उठाया फायदा, 145 रन में भी खूब लड़ी मुंबई, 4 विकेटों से जीता LSG

LSG vs MI: मंगलवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले की मेजबानी की, जिसमें केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 7 विकेट खोकर 145 रन का मामूली-सा टारगेट सेट किया। जवाब में मेजबान टीम लखनऊ ने 19.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिसके चलते उसके हाथ मैच (LSG vs MI) में 4 विकेट से जीत लगी।

LSG vs MI: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई मुंबई

  • लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। नेहाल वढेरा, टिम डेविड और ईशान किशन के अलावा सभी खिलाड़ियों को लखनऊ के गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
  • टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई इंडियंस ने 1.3 ओवर में रोहित शर्मा को पहले विकेट के रूप में खोया। मोहसिन खान ने उन्हें पवेलीयन का रास्ता दिखाया। वह पांच गेंदों में चार रन बना सके।
  • अगले ओवर में सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में मुंबई को तिलक वर्मा के रूप में तीसरा झटका लगा। उनके बल्ले से महज सात रन निकले। कप्तान हार्दिक पंड्या का भी बल्ला खामोश रहा और बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा दिया।

नेहाल वढेरा ने संभाली पारी

  • 27 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद जब MI वापसी करने की कोशिश कर रही थी, तब नेहल वढेरा और इशान किशन ने बड़ी साझेदारी कर पारी को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 52 रह की साझेदारी हुई।
  • तभी केएल राहुल ने रवि बिश्नोई के हाथों गेंद थमाई और उन्होंने ईशान किशन को मयंक यादव के हाथों आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए टिम डेविड ने नेहाल वढेरा के साथ मिलकर 52 रन बनाए और टीम के स्कोर को 100 कर पार पहुंचाया।
  • नेहाल वढेरा और टिम डेविड ने क्रमशः 46 रन और 35 रन का योगदान दिया। लखनऊ (LSG vs MI) की ओर से मोहसिन खान ने दो सफलताएं हासिल की। मार्कस स्टॉइनिस, नवीन उल हक, मयंक यादव और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट झटकी।

लखनऊ ने दर्ज की जीत

  • 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज अर्शीन कुलकर्णी बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए।
  • कप्तान केएल राहुल भी 22 गेंदों पर 28 रन की पारी खेल कर आउट हुए। दीपक हुड्डा 18 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पंड्या का शिकार बने। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मार्कस स्टॉइनिस ने शानदार प्रदर्शन किया और 45 गेंदों में 62 रन बनाने में सफल रहे।
  • इस बीच उनकी केएल राहुल (58) और दीपक हुड्डा (40) के साथ अच्छी साझेदारी भी हुई। अंत में निचले क्रम के बल्लेबाजों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.2 ओवर में 195 रन बनाते हुए जीत हासिल की।

हार्दिक से हुई गलती 

  • हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच को पढ़ने में गलती कर दी, स्पिन के लिए मददगार इस सतह पर उन्होंने सिर्फ 2 स्पिनर के साथ जाने का फैसला किया।
  • जिसमें से भी पीयूष चावला और मोहम्मद नबी ने क्रमश: 3 और 1 ओवर ही डाला, जो की मैच में निर्णायक साबित हुआ।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां