IPL 2024 का हिस्सा बने इन 3 बड़े स्टार्स को कप्तानों ने बुरी तरह से किया नजर अंदाज, अब तक नहीं दिया एक भी मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
kyle-mayers-karthik-tyagi-and-mitchell-santner-these-3-stars-player-not-play-single-match-in-the-ipl-2024-1

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 17वें सीजन का कारवां धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली. जबकि कुछ बड़े खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए.

हम इस लेख में आपको 3 ऐसे नामचिन और स्टार प्लेयर्स के बार में बता रहे हैं. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मौका देने की जहमत ही नहीं उठाई. जबकि पिछले शानदार प्रदर्शन किया था. इस साल नजरअंदाज किए गए ये खिलाड़ी अकेले अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ियों के बारे में..

1. काइल मेयर्स

इस लिस्ट में पहले स्थान पर हमने वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स को रखा है. IPL 2024 में यह विस्फोटक बल्लेबाज लखनई सुपर जॉयंट्स का हिस्सा है. लेकिन, कप्तान केएल राहुल ने उन्हें इस सीजन में पूरी तरह से नजरअंदाज किया है.

काइल मेयर्स किस तरह की बैटिंग करते हैं यह बात फैंस को बताने की जरूर नहीं है. क्योंकि, पिछले साल इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब इंटरटेन किया था. इस बार फैंस उनकी बल्ली से वंचित रह गए हैं. बता दे कि उन्होंने पिछले साल 13 मुकाबले खेले थे. जिसमें 4 अर्धशतक की मदद से 379 रन बना थे.

2 कार्तिक त्यागी

23 वर्षीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी IPL 2024 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का हिस्सा है. उन्हें नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में अभी तक खेले गए 10 मैचों में मौका नहीं दिया गया है. उन्हें दो सीज़न के बाद नवंबर 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज़ किया गया था.

साल 2024 में गुजरात ने दुबई में हुई नीलामी में त्यागी 60 लाख में खरीदा था. लेकिन, ये टैलेंटिड खिलाड़ी सिर्फ बेंच ही गर्म करता नजर आया. उन्हें अभी तक एक मैच में आजमाया नहीं गया. बता दें कि कार्तिक त्यागी ने IPL में 19 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 13 विकेटे चटकाई है.

3. मिचेल सेंटनर

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम न्यूजीलैंड के मुख्य स्पिनर गेदबाज मिचेल सेंटनर का है. जिन्हें IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एक भी मैच में चांस नहीं दिया गया है. जबकि पिछले साल सेंटर को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कम से कम 3 मैच तो खेलने को मिले थे.

इस बार नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया. सेंटर के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने कुल 15 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8 पारियों में बल्ले से 56 रनों का सहयोग दिया. जबकि गेंदबाजी में 13 विकेट अपने खाते में जोड़े.

यह भी पढ़े: Rinku Singh को T20 वर्ल्ड कप से बाहर करने पर सौरव गांगुली ने क्यों की रोहित शर्मा की तारीफ, बताई चौंकाने वाली वजह

Mitchell Santner Kyle Mayers IPL 2024 Karthik Tyagi