IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 (IPL 2024) वां सीजन काफी ऐतिहासिक रहा. इस सीजन में रनों के, छक्कों के अंबार लगे. एक पारी में रिकॉर्ड रन बने तो रिकॉर्ड रन चेज भी हुए. लेकिन ये सीजन ऐतिहासिक होगा. इसकी शुरुआती नीलामी से ही शुरु हो गई थी जब पैट कमिंस को 20.50 करोड़ और मिचेल स्टॉर्क को 24.75 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा गया था.
साथ ही कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिकॉर्ड कीमत देकर फ्रेंचाइजियों ने खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. ऐसे ही खए खिलाड़ी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसका 1 रन 2.5 करोड़ का रहा.
IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने लगाया चूना
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने तब दूसरी फ्रेंचाइजियों और फैंस को हैरान कर दिया था जब अनकैप्ड खिलाड़ी कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) को 7.20 करोड़ में खरीदा था.
- उस समय बताया गया कि कुशाग्र एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं और आईपीएल में कमाल कर सकते हैं. लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन सीजन में जितने में भी मौके मिले उसमें काफी निराशाजनक रहा है.
- बता दें कि आईपीएल के 17 वें सीजन में कुछ मैचों को छोड़ दे तों दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन भी साधारण रहा है. टीम 14 मैचों में 7 जीत के साथ छठे स्थान पर रही थी.
प्रदर्शन पर नजर
- कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उन्हें 4 मैचों में खेलने का मौका मिला. इन 4 मैचों में वे सिर्फ 3 रन बना पाए. उनका टॉप स्कोर 2 रहा.
- अगर कुशाग्र की कीमत और उनके रनों को भाग दे तो उनका एक रन 2.5 करोड़ से ज्यादा का है.
- इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगाएगी. अगर लगाएगी भी तो उन्हें इतनी बड़ी रकम नहीं मिलेगी.
ये भी पढे़ं- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 टीमों से होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख
करियर पर नजर
- कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) सिर्फ 19 साल के हैं. वे घरेलू क्रिकेट झारखंड की तरफ से खेलते हैं. वे भारत की अंडर 19 टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.
- इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 19 प्रथम श्रेणी मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 1245, 23 लिस्ट ए मैचों में 7 अर्धशतक लगाते हुए 700 और 15 टी 20 मैचों में 143 रन बनाए हैं.
- कुशाग्र इस साल घरेलू सीजन में दमदार प्रदर्शन करना होगा तभी उन्हें अगले सीजन कोई फ्रेंचाइजी खरीद सकती है.
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, रद्द होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, इस वजह से ICC ने लिया फैसला!