New Update
क्रिकेट प्रेमियों को 26 मई को आईपीएल 2024 का चैंपियन मिलने वाला है. चेन्नई के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच ट्रॉफी के लिए जंग होगी. कोलकाता ने SRH के खिलाफ क्वालीफायर-1 मैच जीतकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह पक्की की थी.
जबकि पैट कमिंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया. वहीं, अब दोनों टीमों के बीच KKR vs SRH मुकबले में खिताब के लिए कांटे की टक्कर होगी. लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं KKR vs SRH मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....
KKR vs SRH: IPL 2024 में खतरनाक नजर आई है कोलकाता की टीम
- आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का परफोर्मेंस लाजवाब रहा है. श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. गेंदबाजों और बल्लेबाजों के संतुलित प्रदर्शन के चलते टीम फाइनल के लिए क्वालीफायर करने में सफल रही.
- ऐसे में अब सनराइजर्स हैदाराबाद (KKR vs SRH) के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीतकर केकेआर ट्रोफी अपने नाम करना चाहेगी. उन्होंने फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए क्वालीफायर 1 मैच में SRH को भी हराया।
सात साल के बाद हैदराबाद खत्म करना चाहेगी ट्रॉफी का सूखा
- आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद शानदार लय में नजर आई है. SRH ने सीजन के कुल 16 मुकाबले खेलते हुए नौ में जीत दर्ज की है. दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से मात देकर हैदराबाद ने फाइनल का टिकट कटाया.
- वहीं, अब खिताबी मुकाबला जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद अपने ट्रोफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. टीम ने अपना आखिरी खिताब साल 2016 में जीता था.
फाइनल मुकाबले में इन खिलाडियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
ट्रेविस हेड बनाम मिचेल स्टार्क
- सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के शुरुआत में धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन पिछले कुछ मैच में वह लय से भटके नजर आए.
- दूसरे क्वालीफायर में भी उनका बल्ला खामोश रहा. लेकिन अब ट्रेविस हेड फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाज़ी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे.
- हालांकि, उन्हें रोकने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क अपनी पूरी ताकत लगा देंगे. इसलिए दोनों के बीच दिलचस्प भिडंत देखने को मिल सकती है.
श्रेयस अय्यर बनाम पैट कमिंस
- KKR vs SRH मैच में दूसरी जंग सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के बीच हो सकती है. श्रेयस अय्यर पिछले मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया था. ऐसे में अब पैट कमिंस उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे.
हेनरिक क्लासेन बनाम वरुण चक्रवर्ती
- कोलकाता नाइट राइडर्स के खूंखार गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन को आउट करने का होगा.
- आईपीएल 2024 में उन्होंने टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है. राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए क्वालीफायर मैच में भी वह टीम के लिए 'वन मैन आर्मी' साबित हुए थे.
KKR vs SRH मैच में कैसा रहेगा मौसम-पिच का हाल
- कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. रविवार को यहां बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना जताई गई है.
- हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि यह भिडंत बारिश से प्रभावित न हो. अनुमान है कि आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, बात की जाए पिच की तो धीमी होने की वजह से यह स्पिनर्स के लिए मददगार होती है.
- जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए मेहनत-मशक्कत करनी पडती है, जैसा कि RR vs SRH क्वालीफायर-1 मैच में देखने को मिला था.
KKR vs SRH: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- ="" class="mb-4 text-grey-100 in-quote:font-isp-400 in-quote:before:content-<" in-quote:after:content-<"\201d">"="">कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
- ="" class="mb-4 text-grey-100 in-quote:font-isp-400 in-quote:before:content-<" in-quote:after:content-<"\201d">"="">सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां