New Update
SRH vs PBKS: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 68वां मुकाबला सनराइडर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला जाएगा. डबल हैडर का यह पहला मैच रविवार को 3: 30 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, पिछले मुकाबले में हैदराबाद की टीम गुजरात के खिलाफ खेल नहीं पाई थी.
क्योंकि बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था. लेकिन, SRH इस मैच में पंजाब को हराकर जीत के साथ अंत प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करेगी. क्या इस मैच में बारिश विलेन की भूमिका अदा कर सकती है? आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि रविवार को हैदराबाद में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज?
हैदराबाद में बारिश बनेगी विलेन?
- सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले बुरी खबर सामने आ रही है. बारिश इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. जी, हां फैंस को बारिश के कारण निराश होना पड़ सकता है.
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होने की संभावना 30 फीसद जताई जा रही है जो कि मैच के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.
- जबकि न्यूनतम तापमान 34 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है. मैच में हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. ह्यूमिडिटी 59 फीसद तक देखने को मिल सकती है.
SRH vs PBKS: पिच रिपोर्ट
- राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम पर 19 मई को चौके छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. बशर्ते, बारिश ने इस मैच में अडंगा नहीं डाला तो. क्योंकि, यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है.
- पिच से गेंदबाजों से ज्यादा फायदा बल्लेबाजों को मिल सकता है.क्योंकि, यहां खेले गए पिछले मुकाबलों में बैटर्स का बोलबाला देखने को मिला है.
- इस मैदान पर इस सीजन 277 रन बनते हुए देखा जा चुके हैं. इस मैच भी हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
कौन-सी टीम पड़ सकती भारी?
- पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए स्वदेश लौट गए हैं. जबकि शिखर धवन की वापसी पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
- ऐसे में पैट कमिंस के सामने जितेश शर्मा को कप्तानी करते देखा जा सकता है.
- हालांकि, हैदराबाद की टीम अच्छी लय में दिख रही है जो पंजाब पर भारी पड़ सकती है. आंकड़े भी इस बात की गंवाई दें रहे हैं.
- जी हा, दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं. जिसमें हैदराबाद ने 7 और पंजाब को 1 मैच में ही जीत मिली है.