MI vs LSG: मुंबई बचा पाएगी इज्जत, या इंद्रदेव बारिश कर गेम का करेंगे सत्यानाश, जानिए मैच से पहले पिच-मौसम का हाल
Published - 16 May 2024, 11:01 AM

Table of Contents
MI vs LSG: आईपीएल 2024 का 67 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (MI vs LSG) के बीच शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच LSG के लिए काफी महत्वूपूर्ण रहने वाला है. उन्हें इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा. तभी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा जा सकता है. वहीं मुंबई की टीम पहले प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. लेकिन, हार्दिक पांड्या लीग का आखिरी मैच जीतकर अपने फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेंगे. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि 17 मई को मुंबई में पिच और वेदर का मिजाज कैसा रहेगा?
17 मई को मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?
- मुंबई इंडियंस की टीम अपना IPL 2024 का आखिरी मुकाबला खेलने शुक्रवार को होम ग्राउंड वानखेड़े पर उतरेगी. इस मुकाबले में भारी तादाद में लोकल क्राउड सपोर्ट करने के लिए मैदान पर आ सकता है.
- फैंस को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. बारिश को लेकर ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश मैच में बाधा पैदा कर सकती है. लेकिन, इसकी संभावना महज 10 फीसद जताई जा रही है.
- तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है.
- वहीं हवा 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद. वहीं, ह्यूमिडिटी 65 से 77 फीसद रह सकती है.
MI vs LSG: पिच रिपोर्ट
- वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यह पिच बैटिंग के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां फैंस को एक हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. बाउंड्री छोटे होने की वजह से फैंस को चौके-छक्कों की झड़ी देखने को मिल सकती है.
- हालांकि इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखा गया है. अगर, गेंद गिरने के बाद स्पिन होती है तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहने वाला है. इस मैदान पर हाई स्कोर 234 रन है. जबकि सबसे लॉ टोटल 87 रन है. यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीमों के 27 बार जीत मिली है. ऐसे में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की पूरी कोशिश होगी कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैंसला किया जाए.
कौन सी टीम का पलड़ा होगा भारी
- दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें लखनई को 5 और मुंबई को 1 मैच में जीत मिली है. आंकड़ो में एलएसजी का पलड़ा भारी दिख रहा है.
- छठें मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ सकती है इसका आकलन करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन, लखनऊ की टीम मुंबई से अच्छी लय में दिख रही है. उस लिहाज से इस मैच में लखनऊ डोमिनेट कर सकती है.
यह भी पढ़े: 661 रन… 1 शतक और 155 का स्ट्राइरेट, फिर भी विराट कोहली पर उठ रहे सवाल, आखिर अकेले उनसे क्या चाहते हैं लोग?
Tagged:
Wankhede Cricket Stadium kl rahul hardik pandya IPL 2024 MI VS LSG