New Update
आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) से होने जा रही है। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। क्योंकि जिस भी टीम को हार का सामना करना पड़ेगा वो आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी। जबकि विजेता टीम प्लेऑफ़ की रेस में आगे बढ़ेगी। ऐसे में दिल्ली और बेंगलुरु जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि RCB vs DC मैच के दौरान मौसम और पिच का हाल क्या रहेगा?
RCB vs DC: पिच रिपोर्ट
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 62 वां मुकाबला बैंगलुरु में खेला जाएगा, जिसका गवाह एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इस मैदान की पिच गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है।
- यहां बैटर्स के लिए रन बनाना आसान होता है। हालांकि, गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच के दौरान बेंगलुरु के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था। उन्होंने शुभमन गिल एंड कंपनी को 147 रन पर ही ऑलआउट हो कर दिया था।
- स्पिनर्स के लिए एम चिन्नास्वामी में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल रहता है। लेकिन तेज गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते दिखाई दिए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि RCB vs DC मैच में बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिलता है या गेंदबाजों का।
बारिश डालेगी RCB vs DC मैच में रुकावट?
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत शाम साढ़े सात बजे होगी। मौसम विभाग के द्वारा मिली रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बेंगलोर में बारिश होने की 20 फीसदी संभावना है।
- इसके अलावा आशंका है कि दोपहर में आंधी-तूफान आ सकता है, जबकि शाम में आसमान पर बादल छाए रहेंगे। अगर बारिश आती है तो मैच में देरी हो सकती है।
- वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. नमी 56 प्रतिशत होगी और हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
RCB vs DC: बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विल जैक, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऐसी नजर आ सकती है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
- दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, डेविड वार्नर, अभिषेक पोरैल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नाइब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रसिख सलीम डार, खलील अहमद.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां