New Update
RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच होगा. यह मैच सोमवार को चिन्नास्वामी में शाम को 8 बजे से खेला जाएगा. फाफ की कप्तानी में आरसीबी की हालात पतली नजर आ रही है.
आरसीबी को 6 में से 5 मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा ऐसे में RCB की पूरी कोशिश होगी कि टूर्नामेंट की दूसरी जीत हैदराबाद के खिलाफ अर्जित की जाए. लेकिन, शानदार फॉर्म में चल रही SRH ऐसा आसानी से नहीं करने देगी. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि कि इस मैच में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा? कहीं बारिश तो नहीं कर देगी मैच का मचा किरकिरा?
बैंगलोर में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
- सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच भिड़ंत चिन्नास्वामी में होगी. उससे पहले मौसम को लेकर फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
- आप बिना किसी अड़चन के दोनों पारियों के बल्लेबाजी और गेंदबाजी का आनंद उठा सकते हैं. क्योंकि, मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है.
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान बारिश होने की संभावनाए ना के बराबर हैं. इस दौरान आसमान में बादल देखने को मिल सकते हैं.
- तापमान की बात करें तो 9 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है. वहीं 21 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. ह्यूमिडिटी 28 प्रतिशित रहेगी. इसकी वजह से खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है.
RCB vs SRH: पिच रिपोर्ट
- मौसम के बाद चिन्नास्वामी पिच की बात करें तो यह पित काली, लाल और चिकनी यानी 3 मिट्टी से मिलकर बनी है. इस तरह की पिचे आम पिचो के मुकाबले अधिक उछाल प्रदान करती है.
- जिसकी वजह इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मद्द मिलती है और बाउंसर का अधिक इस्तेमाल होता है. लेकिन, यह नहीं भूलना चाहिए कि यहां बल्लेबाज छोटी बाउंड्री के चलते जमकर बटोरते हैं.
- बता दें कि चिन्नास्वामी मैदान की पिच अक्सर बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है. इस पिच का पहली पारी में औसतन स्कोर 148 रन है. हालांकि, यहा टॉस जीतने वाली टीमें दूसरी पारी में चेज करना पसंद करती है.
RCB vs SRH: किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी
- आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच 23 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें 10 बार बैंगलोर और 12 बार हैदराबाज को जीत मिली.
- दोनों टीमों की हार जीत में कोई ज्यादा अंतर नहीं है. हालांकि, RCB अपने घर में यह मुकाबला खेलेगी. ऐसे में SRH को आरसीबी को चुनौती देना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
- पिछले बार हैदराबाद में खेले गए मैच में RCB ने सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के घर में 8 विकेट से कारारी शिकस्त दी. क्या इस बार SRH चिन्नास्वामी में ऐसा कुछ करिश्मा कर पाएगी?