RCB vs GT: क्या गुजरात ले पाएगी हार का बदला, या आरसीबी के गढ़ में फिर खाएगी शिकस्त, जानिए 52वें मैच की हर जानकारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update

RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) की टीमें आमने-सामने होगी. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाले है. समीकरणों के हिसाब से RCB अभी रेस से बाहर नहीं हुई है. आरसीबी यहां से भी अपने सभी मुकाबले जीतकर बड़ा फेरबदल कर सकती है. जबकि गिल इस मैच को जीतकर अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे. आइए RCB vs GT मैच से पहले जान लेते हैं हर छोड़ी बड़ी जानकारी के बारे में...

दोनों टीमों के लिए होगा करो या मरो का मैच

  • शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 10 मैच खेले हैं. जिसमें 4 जीत के साथ 8 अंक प्राप्त किए हैं. जीटी को प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदों को कायम रखना है तो हर हाल में इस मैच को जीतना होगा.
  • जबकि आरसीबी 6 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है. फाफ अपने यहां से अपने आगामी 4 मैच जीत जाते हैं तो 14 अंक हो जाएंगे. उसके बाद भी उन्हें दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर रहना होगा.

इन प्लेयर्स के बीच हो सकती है टक्कर

विराट कोहली और मोहित शर्मा

  • विराट कोहली इस सीजन गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से एक बाद एक बड़ी पारिया देखने को मिल रही है. वह उस सीजन 10 मैचों में 500 रन पूरे कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें रोक पाना GT के लिए बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, मोहित शर्मा की पूरी कोशिश होगी कि किंग कोहली को शांत रखा जाएगा. दोनों प्लेयर्स के बीच एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिल सकती है.

बैंगलोर में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) की टीमें एमए चिन्नास्वामी के मैदान पर उतरेंगी. मौसम को लेकर कोई बुरी खबर सामने नहीं आ रही है जो कि फैंस लिए एक अच्छी खबर है.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम एक दम साफ रहेगा और इस मैच में बारिश होने की संभावना शून्य है.
  • हालांकि बादल भी छाए रहेंगे. वहीं अधिकतम तामपान 42 से 27 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाएं 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

RCB vs GT: पिच रिपोर्ट

  • RCB अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी के मैदान पर खेली. यह उनका गढ़ माना जाता है. यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. फैंस को यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है और चौके छक्कों की जमकर बरसात होगी. पिछले मैच में इस मैदान पर 287 रन बने थे और आरसीबी 262 रन ही बना पाई थी.
  • ऐसे में गेंदबाजों को शतर्क रहना होगा पिच से उन्हें कोई मदज नहीं मिलने वाली है. बता दें कि इस पिच पर दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकती हैं। क्योंकि इस मैदान पर चेज करना आसान है।

किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

  • आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) की कुल 4 बार भिड़त हुई है. जिसमें दोनों टीमें 2-2 मुकाबले जीतने मे सफल रही है. दोनों की टीमों के बीच  इस सीजन का पिछला मुकाबला 28 अप्रैल को खेला गया था.
  • जिसमें RCB ने गुजरात को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. क्या GT की उस मैच का बदला शनिवार को चुकता कर सकती है यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकती है

RCB की संभावित प्लेइंग-XI : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.

GT की संभावित प्लेइंग-XI : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद और मोहित शर्मा.

यह भी पढ़े:SRH के इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप की दौड़ में रियान पराग ने भरी उड़ान, देखिए टॉप-5 लिस्ट

Faf Du Plessis RCB vs GT Shubman Gil IPL 2024 RCB vs GT Match Preview