IPL 2024: SRH के इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप की दौड़ में रियान पराग ने भरी उड़ान
IPL 2024: SRH के इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप की दौड़ में रियान पराग ने भरी उड़ान

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन तेजी से अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. बल्लेबाजो से लेकर गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. हर मैच के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप (Purple and Orange Cap) के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान (SRH vs RR) के बीच मुकाबला खेला गया. इस रोमांच को आखिरी ओवर में एसआरएच ने 1 रन से जीत लिया. आइए इस मैच के बाद जानते हैं कि पर्पल कैप और ऑरेंज कैप में क्या बड़ा बदलाव हुआ और किस खिलाड़ी के सर पर सजी है कैप और ऑरेंज कैप?

रियान पराग ने भरी उड़ान

  • रियान पराग ने सनराइजर्स हैदराबाज के खिलाफ 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वह ऑरेंज कैप की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पराग अपनी इस पारी के दम पर चौथे से स्थान पर आ गए हैं, उन्होंने 10 मैचों में 408 रन बना लिए हैं.
  •  वहीं IPL 2024 की ऑरेंज कैप पर लंबे समय से विराट कोहली के सर सजी हुई थी. लेकिन, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकावाड़ ने उनसे यह कैप छीन ली है. पंजाब के खिलाफ ऋतुराज ने 62 रनों की पारी खेली थी. इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के मानले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
  • गायकवाड़ ने 10 मैचों में 509 रन बना लिए और शीर्ष स्थान पर आ गए हैं. और ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है. जबकि किंग कोहली 500 रनों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं, तीसरे पर साई सुदर्शन और चौथे पर राजस्थान के रियान पराग है. वहीं केएल राहुल भी 406 रनों के साथ टॉप-5 में बने हुए हैं.
1 Ruturaj Gaikwad 10 10 509 63.62 146.69 53 15
2 Virat Kohli 10 10 500 71.43 147.49 46 20
3 Sai Sudharsan 10 10 418 46.44 135.71 43 9
4 Riyan Parag 10 9 408 68.00 60.63 30 25
5 KL Rahul 10 10 406 40.60 142.96 37 15
6 Rishabh Pant 11 11 398 44.22 158.57 31 24
7 Travis Head 9 9 396 44.00 194.12 46 22
8 Philip Salt 9 9 392 49.00 180.65 44 22
9 Sanju Samson 10 10 385 64.17 159.09 36 17
10 Sunil Narine 9 9 372 41.33 182.35 40 24

जसप्रीत बुमराह से टी नटराजन छीन सकते हैं पर्पल कैप

  • IPL 2024 में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप (Purple and Orange Cap) की रेस में टॉप पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. ऑरेंज कैप गायकवाड़ के नाम है तो पर्पल कैप के लिए जसप्रीत बुमराह भी उनसे पीछे नहीं है.
  • बुमराह ने 10 मैंचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसके चलते पर्पल कैप उनके सर सजी हुई.
  • लेकिन, राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में टी नटराजन ने यशस्वी जायसवाल का विकेट  लिया. इसी के साथ उन्होंने बुमराह क बराबरी कर ली है. टी नटराजन के 14 विकेट हो गए हैं. वह एक विकेट लेते ही पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं. जबकि इस रेस में हर्षल पटेल और मुस्तफिजुर रहमान भी बने हुए हैं, जिनके नाम भी 14 विकटे दर्ज हैं.
1 Jasprit Bumrah 10 40.0 240 14 18.29 256 1
2 T Natarajan 8 31.0 186 14 20.00 280 1
3 Mustafizur Rahman 9 34.2 206 14 22.71 318 1
4 Harshal Patel 10 33.0 198 14 24.14 338
5 Matheesha Pathirana 6 22.0 132 13 13.00 169 1
6 Yuzvendra Chahal 10 38.0 228 13 28.31 368
7 Arshdeep Singh 10 35.2 212 13 27.23 354 1
8 Gerald Coetzee 9 31.3 189 13 24.38 317 1
9 Mukesh Kumar 7 25.3 153 13 21.69 282
10 Kuldeep Yadav 8 31.0 186 12 21.83 262 1

यह भी पढ़े:“ये दूसरा केएल राहुल है”, T20 वर्ल्ड कप में चुने जाते ही शून्य पर OUT हुए संजू सैमसन, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...