MI vs KKR: हार का चौका लगाएगी मुंबई, या करेगी दमदार वापसी? कोलकाता के खिलाफ भिड़ंत से पहले जानिए मैच की पूरी रिपोर्ट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 match 51 mi vs kkr preview

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में मुंबई इंडियंस का सामना पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) से होने जा रहा है। मुंबई के होमग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। जहां श्रेयस अय्यर की टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप-2 पर है, जबकि एमआई बॉटम-2 पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं MI vs KKR मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....

MI vs KKR: कोलकाता के सामने है बड़ी मुश्किल

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। टीम के स्टार गेंदबाज हर्षित राणा इस भिड़ंत का हिस्सा नहीं होंगे।
  • आईपीएल नियमों का उल्लंघन करने पर उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। उनकी गैरमौजूदगी टीम को खल सकती है। क्योंकि वह केकेआर के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं।
  • लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके जगह टीम में कौन लेगा! वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ी कुछ ही मैच के लिए कोलकाता के साथ जुड़े हुए हैं। नेशनल ड्यूटी के चलते वह केकेआर का साथ छोड़ देंगे।

हार का चौका लगाने से बचना चाहेगी मुंबई

  • मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के अपने कुछ ही मुकाबले खेलने है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पिछले तीन मैच में बैक टू बैक हार झेलने के बाद मुंबई की निगाहें शानदार जीत दर्ज करने पर होगी।
  • लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) को चुनौती देना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा। क्योंकि श्रेयस अय्यर एंड कंपनी का आईपीएल 2024 में दबदबा देखें को मिला है।
  • रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव सहित बल्लेबाज टीम के लिए पर्याप्त प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कोएत्ज़ी पर काफी दबाव देखने को मिला है।

MI vs KKR: इन खिलाड़ियों की होगी टक्कर

रोहित शर्मा बनाम सुनील नरेन

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। हालांकि, उन्हें कम आंकने की गलती कोलकाता नाइट राइडर्स बिल्कुल भी नहीं करेगी। इसलिए रोहित शर्मा को आउट करने के लिए वह अपनी धाकड़ गेंदबाज सुनील नरेन को भेज सकते हैं।

फिल सॉल्ट बनाम जसप्रीत बुमराह

  • आईपीएल 2024 में फिल सॉल्ट आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ताबड़तोड़ पारी से टीम को कई शानदार शुरुआत दिलाई है। उन्हें आउट करना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसलिए अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे।

MI vs KKR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

  • मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा
  • कोलकाता  नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma Mumbai Indians ISHAN KISHAN MI vs KKR IPL 2024