IPL 2024 CSK vs SRH Weather And Pitch Report
IPL 2024 CSK vs SRH Weather And Pitch Report

CSK vs SRH: रविवार (28 अप्रैल) IPL 2024 का दूसरा डबल हेडर मुकबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच होगा. दोनों टीमों एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि, सीएसके की टीम से हैदराबाद से थोड़ा आगे चल रही है.

SRH इस समय 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि CSK टीम 8 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है. इस मैच में कौन टीम बाजी मारेगी यह कहना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन, बारिश CSK vs SRH को रद्द कर सकती है. ऐसे मौसम विभाग से संकेत मिल रह हैं. आइए जान लेते हैं रविवार को कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?

चेन्नई में इंद्र देवता कर सकते हैं काम खराब

  • चेन्नई के चेपॉक में खेले जाने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) की टीमें आमने-समने होंगी.दोनों टीमों के बीच कांटेदार टक्कर हो सकती है. लेकिन, इस मैच से पहले निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि बारिश इस मैच पर पानी फेर सकती है.
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैच पर बारिश का साया रहने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होने की संभावना 10 फीसद है जताई जा रही है जो मौसम खराब होने पर बढ़ भी सकता है.
  • वहीं अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 36और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री जा सकता है. वहीं हवा 23 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

CSK vs SRH: मैच रिपोर्ट

  • चेपॉक की टीम गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां स्पिनर्स और तेज गेंदबाज को मदद मिलते हुए देखा गया है. इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है चेपॉक पिच स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों को कुछ सहायता मिलेगी तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो सकता.
  • शाम को खेले जाने वाले इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. क्योंकि दिन के अंत में ओस पड़ने की उम्मीद है. जबकि दूसरे पारी में  बल्लेबाजी करने वाली टीम को उसका पूरा फायदा उठा सकती है.

कौन सी टीम किस पर पड़ेगी भारी?

  • हैदराबाद के सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. अभिषेक शर्मा, एनरिक क्लासेन और ट्रैविस हेड का बल्ला आईपीएल 2024 में आग उगल रहा है. दूसरी ओर चेन्नई के कप्तान ऋतुराड गायकवाड़, रचिन रविंद्र और शिवम दुबे जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है.
  • कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी इसका फैसला कल सामने आ जाएगा. लेकिन आंकड़े CSK की ओर इशारा कर रहे हैं. क्योंकि, दोनों टीमों के CSK vs SRH के बीच आईपीएल में 20 बार आमना सामना हुआ है.
  • जिसमें चेन्नई ने 14 मैज जीते. जबकि हैदराबाज को 6 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई. क्या SRH इस मैच में मही की टीम को हरा सकती है? यह देखना अपने आप में काफी रोचक होगा.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: T20 विश्व कप 2024 से पहले टीम को लगा बड़ा चटका, महज 36 दिन पहले इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...