21 मई को आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइर्जस हैदाराबाद (KKR vs SRH) आमने-सामने है. अहमदाबाद के मैदान पर होने वाला यह मैच फाइनल के नजरिए से बेहद खास है. क्योंकि जो भी टीम पहला क्वालीफायर मैच जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
जबकि मैच हारने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर मैच खेलना होगा. इसलिए कोलकाता और हैदराबाद जीत हासिल करने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी. लेकिन मैच शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर सनराइर्जस हैदाराबाद (KKR vs SRH) ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया.
KKR vs SRH: टॉस जीतकर हैदराबाद ने चुनी बल्लेबाज़ी
- मंगलवार यानी 21 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाने वाला है, जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) की टीम आमने-सामने है.
- अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इस महामुकाबले का गवाह बनने जा रहा है. कोलकाता और हैदराबाद में से जो भी टीम इस भिड़ंत को जीतेगी, वो सीधा फाइनल में एंट्री कर जाएगी.
- वहीं, हारने वाली टीम के पास फाइनल का टिकट पाने का एक और मौका होगा. दूसरे क्वालीफायर को जीतकर वो आगे बढ़ सकती है. लेकिन टीम पहला क्वालीफायर मैच जीतकरराहत की सांस लेना चाहेगी.
- हालांकि, KKR और SRH का मकसद इस मैच को जीतना होगा. मुकाबले की पहली गेंद रात साढ़े सात बजे डाली जाएगी. लेकिन KKR vs SRH मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तान मैदान पर आए.
- इसके बाद श्रेयस अय्यर ने टॉस का सिक्का उछाला, जो कि सनराइर्जस हैदाराबाद के पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया.
KKR vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, लिहाजा नंबर-3 पर राहुल त्रिपाठी नजर आने वाले हैं. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल सॉल्ट की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ जाना पड़ा है।
- सनराइर्जस हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, विजयकान्त व्यास्कांत, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
- कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: सुनील नारायण, रहमनुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, , रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां