KKR vs SRH: पैट कमिंस की इस 1 बेवकूफी ने KKR को दिया फाइनल का टिकट, कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेटों से चटाई धूल
KKR vs SRH: पैट कमिंस की इस 1 बेवकूफी ने KKR को दिया फाइनल का टिकट, कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेटों से चटाई धूल

मंगलवार को आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) से भिड़ंत हुई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में नाइट राइडर्स ने 164 रन बनाए। इसी के साथ आठ विकेट से मुकाबला (KKR vs SRH) जीता और फाइनल का टिकट अपने नाम किया। 

KKR vs SRH: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई हैदराबाद

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ही टीम ने अपने धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट खो दिया। मिचेल स्टार्क ने उन्हें डक आउट किया।
  • इसके बाद हैदराबाद के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और टीम ने पावरप्ले में ही अपने चार विकेट खो दी। अभिषेक शर्मा , नीतीश कुमार रेड्डी और शाहबाज अहमद अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे।
  • तीनों बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सके। अभिषेक शर्मा ने 3 रन और नीतीश कुमार ने नौ रन बनाए। शाहबाज अहमद गोल्ड डक आउट हुए।

राहुल त्रिपाठी ने संभाला मोर्चा

  • एक तरफ जहां टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे तो दूसरी तरफ राहुल त्रिपाठी छक्के-चौके लगाते रहे। उन्होंने 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन की जुझारू पारी खेली।
  • इस दौरान उन्हें हेनरिक क्लासेन का भी साथ मिला और दोनों ने 62 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। कप्तान पैट कमिंस ने 30 रन और हेनरिक क्लासेन ने 32 रन का योगदान दिया।
  • वहीं, विजयकांत वियसकांत सात रन बनाकर नाबाद रहें। संवीर सिंह और भुवनेश्वर कुमार शून्य पर आउट हुए। ऐसे में प्रदर्शन के चलते सनराइजर्स हैदराबाद 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन आर वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटकी। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुनील नरेन और आंद्रे रसल ने एक-एक विकेट निकाली।

KKR vs SRH: कोलकाता ने फाइनल का टिकट किया अपने नाम

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 13.4 ओवर में ही 164 रन बना दिए और आठ विकेट से मैच अपने नाम किया।
  • रहमानउल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन की जोड़ी ने 44 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन 3.2 ओवर में टी नटराजन ने रहमानउल्लाह गुरबाज़ को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा।
  • इसके बाद सुनील नरेन 21 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। अंत में वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने मोर्चा संभालते हुए 97 रन की नाबाद साझेदारी की।
  • इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर के बल्ले से क्रमशः 51 रन और 58 रन निकले। हैदराबाद के लिए टी नटराजन और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट निकाला।
  • पैट कमिंस की बेवकूफी – टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया जबकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमेशा चेज करना आसान होता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां