KKR vs MI

इंडियन प्रीमियर लीग के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) से होने वाली है। आईपीएल 2024 में दोनों टीमें दूसरी आमने-सामने होंगी। 3 मई को वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए MI vs KKR मैच में मुंबई को 24 रन हार का मुंह देखना पड़ा था। लिहाजा, अब हार्दिक पंड्या एंड कंपनी इस शिकस्त का बदला लेना चाहेगी। दूसरी ओर, कोलकाता (KKR vs MI) प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

KKR vs MI: प्लेऑफ़ में जगह पक्की करना चाहेगी कोलकाता की टीम 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। शुरुआत से ही श्रेयस अय्यर एंड कंपनी का विपक्षी टीमों पर दबदबा देखने को मिला है। 16 अंकों के साथ केकेआर आईपीएल 2024 अंक तालिका में टॉप-1 पर काबिज है।
  • मुंबई इंडियंस पर जीत कोलकाता की प्लेऑफ़ में जगह पक्की कर देगी। नाइट राइडर्स ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 98 रन से जीता था। ऐसे में मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के साथ होने वाले मैच में टीम अपनी कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।

जसप्रीत बुमराह होंगे कोलकाता के लिए खतरा

  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अच्छी लय में नजर आए हैं। वह बल्लेबाजों पर कहर बरपाते नजर आए हैं। इसलिए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वह खतरा साबित हो सकते हैं।
  • वह 18 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उनके अलावा पीयूष चावला भी किफायती रहे हैं। बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत सूर्यकुमार यादव हैं।
  • उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 102 रन की पारी खेल मुंबई को धमाकेदार जीत दिलाई। उन्हें आउट करना केकेआर के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। ईशान किशन और रोहित शर्मा भी अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा सकते हैं।

KKR vs MI मैच में रोमांच का तड़का लगाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत 

सुनील नरेन बनाम जसप्रीत बुमराह

  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में विदेशी खिलाड़ी सुनील नरेन को बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल किया है। इस रोल में वह कमाल के नजर आए हैं। ओपनिंग करते हुए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाई है।
  • ऐसे में उनका ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके रहना मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इसलिए उन्हें जल्दी आउट करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी।

सूर्यकुमार यादव बनाम आंद्रे रसल

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने अकेले अपनी तूफ़ानी पारी के दम पर मुंबई के नाम शानदार जीत लिख दी थी।
  • इसलिए आंद्रे रसल उन्हें आउट कर अपनी टीम की मुसीबतों को कम करना चाहेंगे। बता दें कि आंद्रे रसल ने आईपीएल में स्काई को तीन बार आउट किया है।

KKR vs MI: यहां जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच कोलकाता में खेला जाएगा, जिसमें बारिश अड़चन डाल सकती है। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होने की 60 प्रतिशत संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
  • ह्यूमिडिटी का स्तर लगभग 83 प्रतिशत रहेगा। बात की जाए ईडन गार्डन्स की पिच की तो इस सीजन यहां हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिले है। KKR vs PBKS मैच में 260 रन का टारगेट चेज़ कर पंजाब किंग्स ने इतिहास रचा है।

KKR vs MI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
  • मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां