गाबा के हीरो का IPL में आते ही टूटा घमंड, डेब्यू पर ही ये शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
गाबा के हीरो का IPL में आते ही टूटा घमंड, डेब्यू पर ही ये शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम

IPL: आईपीएल दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है. हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो इस लीग का हिस्सा बने और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम बनाए. लेकिन हर क्रिकेटर के लिए ये आसान नहीं होता है. किसी भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना तो आसान है लेकिन आपका प्रदर्शन भी अच्छा होगा और आप लंबे समय तक टीम या फिर लीग में बने रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है. कुछ ऐसा ही हुआ है आईपीएल (IPL) 2024 में डेब्यू कर रहे एक खिलाड़ी के साथ.

डेब्यू मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड

  • 14 अप्रैल को आईपीएल 2024 में कोलकाता के इडेन गार्डेन में केकेआर और एलएसजी के बीच मैच खेला गया.
  • इस मैच में एलएसजी की तरफ से वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph) ने अपना आईपीएल डेब्यू किया.
  • अपनी बेहतरीन और तूफानी गेंदबाजी की वजह से पिछले 2-3 महीने से चर्चा में रहे शमार का डेब्यू मैच में पहला ओवर ही ऐसा घटा जिसे वे कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे.
  • उनका ये ओवर आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे लंबे ओवर्स में से एक बन गया है.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! रिप्लेस करने को तैयार है ये खूंखार ऑल राउंडर

IPL- पहला ओवर कभी नहीं करेंगे याद

  • मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन बनाए थे. गेंदबाजी के दौरान कप्तान राहुल ने शमार जोसेफ (Shamar Joseph) को पहला ओवर दिया.
  • राहुल ने सोचा होगा कि जोसेफ पहले ओवर में विकेट दिलाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाएंगे लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा.
  • जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच (IPL) के पहले ओवर में 10 गेंद फेंकी. इसमें शुरुआती 5 गेंदें तो सही थी और मात्र 8 रन बने थे लेकिन छठी लीगल गेंद फेंकने के लिए जोसेफ को 5 गेंद डालनी पड़ी.
  • लगातार 5 गेंद के बाद छठी गेंद नो बॉल थी, इसके बाद की गेंद वाइड थी. फिर वाइड गेंद आई जो बाउंड्री के लिए चली गई.
  • इसके बाद नो बॉल हुई और फिर इसके बाद लीगल डिलेवरी आई जिस पर फिल साल्ट ने छक्का लगा दिया. इस तरह पहले ओवर में जोसेफ ने 10 गेंद फेंकी और 22 रन दिए.

गाबा टेस्ट के हीरो

  • 25 से 28 जनवरी 2024 तक ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के गाबा में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था.
  • इस टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. 27 साल में वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत थी.  इस जीत के हीरो बने थे शेमार जोसेफ (Shamar Joseph)
  • इंजर्ड पैर के बावजूद इस तूफानी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धाराशाई कर दिया.
  • मैच में कुल 8 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 68 रन देकर 7 विकेट लिए थे और वेस्टइंडीज की जीत के हीरो बने थे. वे उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के सामने T20 वर्ल्ड कप से पहले 3 बड़े सवाल, पहले चरण से भारत हो जाएगा बाहर अगर रहा यही हाल

ipl kl rahul kkr vs lsg IPL 2024 shamar joseph